ENGvAUS: शॉन मार्श के शतक पर भारी पड़ी जेसन रॉय और बटलर की आतिशी पारी
जेसन रॉय के शानदार शतक और कप्तान जोस बटलर की आतिशी पारी के आगे शॉन मार्श का शतक बेकार गया.
नई दिल्ली/कार्डिफ: जेसन रॉय के शानदार शतक और कप्तान जोस बटलर की आतिशी पारी के आगे शॉन मार्श का शतक बेकार गया. इंग्लैंड में खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 38 रनों से हराकर सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. लेकिन फैसला उस वक्त गलत साबित हुआ जब जेसन रॉय के शतक और कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर के तेजी से बनाये गये नाबाद 91 रनों कीम मदद से इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 342 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
इसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फेल हो गया. शॉर्न मार्श को छोड़ ट्रेविस हेड, डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एरॉन फिंच जल्दी-जल्दी आउट होकर चले गए.
लेकिन अनुभवी शॉन मार्श ने एक छोर अंत तक संभाले रखा और अपना शतक भी पूरा किया. शॉर्न मार्श ने 116 गेंदों पर शानदार 131 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने पहले ग्लेन मैक्सवेल और फिर एशटन एगर के साथ अच्छी साझेदारियां की और टीम को जीत की राह दिखाई.
लेकिन इस दौरान विकेट गिरते रहे. शॉन मार्श पारी के 46वें ओवर तक अकेले संघर्ष करते रहे. लेकिन प्लंकेट की गेंद पर उनके विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें समाप्त हो गईं. इसके बाद पूरी टीम 47.1 ओवर में 304 रन बनाकर सिमट गई.
इंग्लैंड के लिए लिआम प्लंकेट ने 4 अहम विकेट चटकाकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी.
इससे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर ये स्कोर बनाया था. इसमें सबसे अहम योगदान जेसन रॉय और जोस बटलर का रहा. रॉय को एक साल पहले चैम्पियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन उन्हें इस टीम में शामिल किया गया और उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए 60 वनडे में अपना पांचवां शतक जमाया. उन्होंने अपना सैकड़ा पूरा करने के लिये 97 गेंद का सामना किया जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे.
उन्होंने इंग्लैंड की पारी में आउट होने से पहले 108 गेंदों में 12 चौके और दो छक्कों से 120 रन बनाये.
वहीं विकेटकीपर बटलर ने 70 गेंद में आठ चौके और दो छक्के से नाबाद 91 रन जोड़े जो नियमित वनडे कप्तान इयोन मोर्गन के पीठ में चोट के कारण 2019 विश्व कप के मेजबान इंग्लैंड की अगुवाई कर रहे हैं.
जानी बेयरस्टो ने 42, एलेक्स हेल्स ने 26 और जो रूट ने 22 रन का योगदान दिया.