AUS vs ENG: डेविड वॉर्नर की विस्फोटक पारी पर फिरा पानी, पहले टी20 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहले T20 मैच में 8 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 44 गेंदों पर 73 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
AUS vs ENG 1st T20 2022: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहले T20 मैच में 8 रन से हरा दिया है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए. मेजबान ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 209 रनों का लक्ष्य मिला. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 200 रन बना सकी. इस तरह इंग्लैंड ने 8 रन से मैच अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने 32 गेंदों पर 68 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 4 छक्के लगाए.
जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की ताबड़तोड़ पारी
वहीं, इंग्लैंड के लिए ओपनर एलेक्स हेल्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए. एलेक्स हेल्स ने 51 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 3 छक्के जड़े. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. नाथन एलिस ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स और मार्कस स्टॉयनिस को 1-1 कामयाबी मिली. इंग्लैंड के ओपनर जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने पहले विकेट के लिए 11.2 ओवर में 132 रनों की साझेदारी की.
बेकार गई डेविड वार्नर की तूफानी पारी
जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए. इंग्लैंड के 208 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. ओपनर कैमरन ग्रीन महज 1 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. हालांकि, डेविड वार्नर ने 44 गेंदों पर 73 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके अलावा मिचेल मार्श ने 26 गेंदों पर 36 जबकि मॉर्कस स्टॉयनिस ने 15 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड सबसे कामयाब गेंदबाद रहे. उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. रीसी टॉपली और सैम करन को 2-2 सफलता मिली. वहीं, आदिल रशीद ने 1 विकेट अपने नाम किया. 51 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेलने वाले एलेक्स हेल्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें-