Headingley Test, AUS vs ENG Match Report: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड के सामने मैच जीतने के लिए 251 रनों का लक्ष्य था. बेन स्टोक्स की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 254 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड की जीत के हीरो हैरी ब्रूक रहे. इस खिलाड़ी ने 93 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके जड़े. लीड्स में कंगारुों के खिलाफ पूरी तरह से बैजबॉल का दबदबा दिखा. 


हैरी ब्रूक की शानदार पारी


ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले दोनों टेस्ट में इंग्लैंड को हराया था. वहीं, अब तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने कंगारूओं को शिकस्त दी. इस तरह 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज 2-1 पर पहुंच गई है. बहरहाल, लीड्स टेस्ट की बात करें तो 251 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरऊात अच्छी रही. इंग्लैंड के ओपनर बेन डकैट और जैक क्राउली ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े. जैक क्राउली ने 55 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली, जबकि बेन डकैट ने 41 गेंदों पर 23 रन बनाए. हालांकि, इसके अलावा मोईन अली, जो रूट, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने निराश किया. लेकिन हैरी ब्रूक ने क्रिस वोक्स के साथ 75 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. क्रिस वोक्स ने 32 रनों की अहम पारी खेली.


इस मैच में क्या-क्या हुआ?


ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बात करें तो मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. जबकि पैट कमिंस और मिचेल मार्श को 1-1 कामयाबी मिली. लीड्स टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम 263 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम 237 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों की बढ़त मिली. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 224 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 251 रनों का लक्ष्य था. इंग्लैंड ने 7 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर सीरीज की पहली जीत दर्ज की.


ये भी पढ़ें-


Ashes 2023: हैरी ब्रूक ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बने बल्लेबाज, देखें टॉप-5 की लिस्ट


Virat Kohli: पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- अब विराट कोहली फैब-4 के लायक नहीं, लेकिन बाबर आजम...