IND W Vs ENG W Match Highlights: वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप मैच में टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड की टीम थी. इस मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 11 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 152 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर महज 140 रन बना सकी. भारत के लिए स्मृति मंधाना और ऋचा घोष ने शानदार पारियां खेलीं, लेकिन टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सकीं. स्मृति मंधाना ने 41 गेंदों पर 52 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का जड़ा. वहीं, ऋचा घोष ने 34 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए.


स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की शानदार पारी


स्मृति मंधाना और ऋचा घोष के अलावा बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. ओपनर शेफाली वर्मा ने 11 गेंदों पर 8 रन बनाए. जेमिमा रॉड्रिग्स 16 गेंदों पर 13 रन बनाकर चलती बनीं. इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने क्रमशः 4 और 7 रन बनाए. वहीं,इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो साराह ग्लैन ने सबसे ज्यादा विकेट झटके. साराह ग्लैन ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया. साराह ग्लैन के अलावा लॉरेन बेल और सोफी एक्सेलेटन को 1-1 कामयाबी मिली.


ऐसा रहा मैच का हाल


इससे पहले भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य रखा. इंग्लैंड के लिए नेट सीवर ब्रंट ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. उन्होंने 42 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली. वहीं, हीथर नाइट ने 23 गेंदों पर 28 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके जड़े. इसके अलावा एमी जोन्स ने 40 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो रेणुका सिंह सबसे कामयाब गेंदबाज रहीं. रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट झटके. इसके अलावा शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा को 1-1 कामयाबी मिली. शिखा पांडे ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. जबकि दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 खिलाड़ी को आउट किया.


ये भी पढ़ें-


IND W vs ENG W: T20I के इतिहास में सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी बनीं हरमनप्रीत कौर, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे


Women’s T20 World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ रेणुका सिंह ने झटके पांच विकेट, ऐसा करने वाली बनीं दूसरी भारतीय गेंदबाज़