T20 World Cup 2022, IND vs ENG: आज एडिलेड ओवल में T20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड की टीम थी, लेकिन जोस बटलर (Jos Buttler) की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हरा दिया. बहरहाल, इस करारी के बाद T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का सफर थम गया है. फिलहाल, सोशल मीडिया (Social Media) पर फैंस लगातार इस बात पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे हैं कि आखिर क्यों टीम इंडिया नॉकआउट मैचों में हार जाती है?


पुराना है ये सिलसिला...


दरअसल, यह कोई पहली बार नहीं हुआ है जब नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया को झटका लगा है. साल 2014 T20 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका ने भारत को हराया था. इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप 2015, टी20 वर्ल्ड कप 2016, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017, वनडे वर्ल्ड कप 2019, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, अब T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को झटका दिया है.


क्या दबाव नहीं झेल पाती है टीम इंडिया?


बहरहाल, सोशल मीडिया (Social Media) पर फैंस लगातार सवाल कर रहे हैं कि आखिर टीम इंडिया अहम मैचों में क्यों हार जाती है? इस सवाल के जवाब में कई क्रिकेट दिग्गजों का मानना है कि टीम इंडिया बड़े मैचों का दबाव नहीं झेल पाती है. यानि, भारतीय खिलाड़ी अहम मैचों में दबाव के आगे बिखर जाती है. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG 2022: इंग्लैंड के खिलाफ कैसे आसानी से हार गई रोहित शर्मा की टीम? जानें टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारण