ENG vs NED: स्टोक्स का शतक, मोईन-राशिद की कहर बरपाती बॉलिंग; नीदरलैंड्स को हराने में कामयाब हुआ इंग्लैंड
World Cup 2023: नीदरलैंड्स के सामने जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य था. लेकिन डच टीम 37.2 ओवर में 179 रनों पर सिमट गई. इस तरह इंग्लैंड को टूर्नामेंट की दूसरी जीत नसीब हुई.
ENG vs NED Match Report: इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हरा दिया है. हालांकि, इंग्लैंड टीम सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. नीदरलैंड्स के सामने जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य था. लेकिन डच टीम 37.2 ओवर में 179 रनों पर सिमट गई. इस तरह जोस बटलर की अगुवाई वाली डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया. नीदरलैंड्स के लिए तेजा निदामनुरू ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा स्कॉट एडवर्ड्स ने 42 गेंदों पर 38 रन बनाए. सिब्रंड एंगलब्रंट ने 49 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. वहीं, नीदरलैंड्स के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके.
इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद और मोईन अली ने 3-3 विकेट झटके. डेविड विली को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा क्रिस वोक्स ने 1 विकेट अपने नाम किया.
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने किया गेंदबाजी का फैसला
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 339 रनों का स्कोर बनाया. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने शानदार शतक बनाया. बेन स्टोक्स ने 84 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए. डेविड मलान ने 74 गेंदों पर 87 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके अलावा क्रिस वोक्स ने 45 गेंदों पर 51 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. नीदरलैंड्स के लिए बेस डी लीडे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. बेस डी लीडे ने 3 विकेट अपने नाम किया. आर्यन दत्त और वॉन वीक को 2-2 कामयाबी मिली. वॉन मीकेरेन ने 1 खिलाड़ी को आउट किया.
इंग्लैंड की जीत के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल...
वहीं, इस जीत के बाद इंग्लैंड टीम प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है. हालांकि, इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो चुकी हैं. इंग्लैंड से मिली हार के बाद नीदरलैंड्स भी अधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. इस हार के बाद नीदरलैंड्स प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी यानि दसवें नंबर पर खिसक गया है. अब तक इंग्लैंड के अलावा नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. जबकि भारत के अलावा साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.
फिलहाल, न्यूजीलैंड प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है. न्यूजीलैंड के 8 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन इसके अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के भी बराबर 8-8 प्वॉइंट्स हैं. यानि, सेमीफाइनल के लिए चौथी टीम के लिए मुकाबला रोचक हो गया है. इस चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान दावेदार है. गौरतलब है कि पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाना है. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाना है. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-