Pakistan wins Test match against England: पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 152 रन से हरा दिया है. इसी के साथ पाक टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी पर आ गई है. इंग्लैंड चौथी पारी में 297 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था, लेकिन पूरी टीम 144 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान ने 1349 दिनों के बाद अपने घर पर कोई टेस्ट मैच जीता है और यह शान मसूद की कप्तानी में टीम की पहली जीत भी है.


मैच का सार


पाकिस्तान ने पहली पारी में 366 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसी पारी में डेब्यू करने वाले कामरान गुलाम ने 118 रन की शतकीय पारी खेलकर महफिल लूटी थी. जवाब में इंग्लैंड ने बहुत बढ़िया शुरुआत कर ली थी और एक समय 2 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए थे. मगर यहां से साजिद खान और नौमान अली ने मिलकर अगले 80 रन के भीतर इंग्लिश टीम के बाकी सारे विकेट चटका डाले.


पाकिस्तान को पहली पारी में 75 रन की बढ़त मिली. पाक टीम दूसरी पारी में 221 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. फॉर्म में चल रहे आगा सलमान ने 63 रन की बहुत महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली. इसके साथ ही इंग्लैंड को चौथी पारी में 297 रनों का लक्ष्य मिला. चौथी पारी में साजिद खान और नौमान अली फिर से इंग्लिश टीम पर टूट पड़े. पहली पारी में जहां साजिद खान ने 7 और नोमान अली ने 3 विकेट लिए थे. इस बार नौमान ने 8 विकेट और साजिद को 2 विकेट से संतोष करना पड़ा. इस तरह इंग्लिश टीम 144 के स्कोर पट आउट हो गई और पाकिस्तान को 152 रनों की यादगार जीत मिली.


बाबर, शाहीन और नसीम को ड्रॉप करने का फायदा!


इस मैच से पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 2 टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया था. उनकी गैरमौजूदगी में पाकिस्तान का जीतना संकेत कहा जा सकता है कि बाबर, शाहीन और नसीम को वापसी के लिए खूब मशक्कत करनी पड़ सकती है. दूसरी ओर शान मसूद के लिए भी यह बहुत महत्वपूर्ण मैच था क्योंकि उनकी कप्तानी में पाक टीम लगातार 6 टेस्ट मैच हार चुकी थी.


यह भी पढ़ें:


Gautam Gambhir: गौतम गंभीर को भारत नहीं पाक टीम की सता रही चिंता, बोले - पाकिस्तान को ये क्या...