ENG vs PAK 1st ODI: पाकिस्तान की शर्मनाक हार, इंग्लैंड की युवा टीम ने 9 विकेट से रौंदा
England vs Pakistan 1st ODI: तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मेज़बान टीम ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त भी बना ली.
England vs Pakistan: कार्डिफ के सोफिया गार्डन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की युवा टीम ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 141 रनों पर ढेर हो गई थी. इसके बाद मेज़बान इंग्लैंड ने सिर्फ 21.5 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. इसके साथ ही मेज़बान टीम ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त भी बना ली.
A gorgeous shot to bring up your maiden ODI 50!
— England Cricket (@englandcricket) July 8, 2021
Scorecard & Videos: https://t.co/ssgEg3rxOn#ENGvPAK | @IGcom pic.twitter.com/sFvhH9i8vv
इंग्लैंड की इस शानदार जीत के हीरो रहे तेज़ गेंदबाज़ साकिब महमूद. उन्होंने अपने 10 ओवर में एक मेडन के साथ 42 रन देकर चार विकेट चटकाए. इसके अलावा बैटिंग में डेविड मलान ने 69 गेंदो में 68 और जैक क्रॉले ने 50 गेंदो में 58 रनों की नाबाद पारियां खेलीं. मलान ने जहां आठ चौके लगाए. वहीं क्रॉले ने सात चौके जड़े.
Batted Mala 👏
— England Cricket (@englandcricket) July 8, 2021
Scorecard & Videos: https://t.co/ssgEg3rxOn#ENGvPAK | @IGcom pic.twitter.com/1ovtr3NUuh
शून्य पर आउट हुए बाबर और इमाम
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. उनका यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. पहले ही ओवर में शून्य पर पाकिस्तान के दो विकेट गिर गए. बाबर आज़म और इमाम उल हक खाता खोले बिना ही पवलेयिन लौट गए. इन दोनों को साकिब महमूद ने चलता किया.
इसके बाद रिज़वान अहमद ने तीन चौके लगाए. लेकिन 9 गेंदो में 13 रन बनाकर वह भी आउट हो गए. उन्हें लेविस ग्रेगरी ने पवेलियन भेजा. इसके बाद डेब्यू मैन सऊद शकील भी सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए.
पांच साल बाद टीम में वापसी करने वाले शोएब मकसूद बेहतरीन लय में दिख रहे थे. 32 गेंदो में 19 रनों की अपनी पारी में उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगा दिया था, लेकिन इसके बाद वह रन आउट हो गए.
दूसरी तरफ से सलामी बल्लेबाज़ फखर ज़मान ने 67 गेंदो में 47 रन बनाए और एक एंड से विकेट रोककर रखा. लेकिन वह भी छह चौके जड़ने के बाद आउट हो गए. फखर के आउट होते ही एक बार फिर टीम बिखर गई. इस दौरान फहीम अशरफ 05, हसन अली 06 और शाहीन अफरीदी 12 रन बनाकर आउट हुए.
इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद ने चार विकेट लिए. इसके अलावा मैथ्यू पर्किंसन और क्रेग ओवरटन ने दो-दो विकेट झटके. वहीं लेविस ग्रेगरी को एक विकेट मिला.