ENG vs PAK 3rd T20I: हैरी और बेन की धमाकेदार साझेदारी, इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दी 63 रन से शिकस्त
ENG vs PAK T20I Series: इंग्लैंड ने सात मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 63 रन से शिकस्त दी. इस सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे हो गया है.

ENG vs PAK: इंग्लैंड ने शुक्रवार रात को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में 63 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की. कराची में हुए इस मैच में इंग्लिश टीम ने पहले तो 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और बाद में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को महज 158 रन पर रोक दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सात मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.
हैरी और बेन की यादगादर साझेदारी
इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहला विकेट जल्द खो दिया. फिल साल्ट (8) मोहम्मद हसनैन का शिकार बने. हालांकि इससे इंग्लैंड के रन रेट में कोई असर नहीं आया. इसके बाद डेविड मलान (14) और विल जैक्स (40) को उस्मान कादिर ने पवेलियन भेजा. यहां से हैरी ब्रूक ने 35 गेंद पर 81 रन और बेन डूकेट ने 42 गेंद पर 70 रन की ताबड़तोड़ पारियां खेलीं. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 69 गेंद पर 139 रन की नाबाद साझेदारी की. इस साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित ओवर में तीन विकेट खोकर 221 रन बनाए.
शान मसूद के अलावा नहीं चला पाक का कोई बल्लेबाज
222 रन के विशाल लक्ष्य का पीछ करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. 28 रन के कुल योग पर पाक टीम अपने चार टॉप ऑर्डर विकेट गंवा चुकी थी. मोहम्मद रिजवान (8), बाबर आजम (8), हैदर अली (3) और इफ्तिखार अहमद (6) दहाई का अंक भी नहीं छू सके. शान मसूद ने 40 गेंद पर 65 रन की पारी खेलते हुए कुछ टक्कर दी लेकिन यह नाकाफी रही. निर्धारित ओवर्स में पाकिस्तान टीम 8 विकेट खोकर महज 158 रन ही बना सकी. इस तरह पाक टीम को 63 रन से एक बड़ी शिकस्त मिली. इंग्लैंड के लिए इस मैच में मार्क वूड ने 3 और आदिल रशिद ने 2 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

