Pakistan vs England: कराची में रविवार रात को हुए टी20 मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 166 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की टीम स्कोर लेवल से महज 3 रन दूर रह गई. पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रउफ 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए. उन्होंने ही पाकिस्तान को हारी हुई बाजी में जीत दिलाई.


मोहम्मद रिजवान ने फिर बरसाए रन
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान (88), बाबर आजम (36) और शान मसूद (21) की पारियों की बदौलत निर्धारित ओवर्स में 166/4 का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने विकेट तो कम खोए लेकिन टीम की रन गति धीमी रही. रिजवान और बाबर ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की. इंग्लैंड की ओर से रीस टॉपली ने दो और लियाम डॉसन और डेविड विली ने 1-1 विकेट चटकाए.


जीत की दहलीज पर खड़ी थी इंग्लैंड टीम
167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और 14 रन तक आते-आते टीम के तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. मिडिल ऑर्डर और पुछल्ले बल्लबाजों की छोटी-छाटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियों ने इंग्लैंड को जीत के मुहाने तक पहुंचाया. आखिरी 12 गेंदों में इंग्लैंड को जीत के लिए महज 9 रन की दरकार थी और उसके हाथ में 3 विकेट बाकी थे. इंग्लैंड की जीत साफ नजर आ रही थी लेकिन 19वें ओवर में पाक गेंदबाज हारिस रउफ ने बाज़ी पलट दी.


हारिस रउफ का दमदार ओवर
हारिस रउफ ने अपने ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर बैक टू बैक दो विकेट झटककर पाकिस्तान की मैच में वापसी करा दी. उन्होंने 19वें ओवर में महज 5 रन दिए और 2 विकेट झटक लिए. इस तरह आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 6 गेंद पर 4 रन की जरूरत थी, यहां मोहम्मद वसीम ने पहली गेंद डॉट निकाली और दूसरी पर रीस टॉपली सिंगल रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए.






यह भी पढ़ें...


Deepti Sharma Mankading: छा गईं दीप्ति शर्मा, मैच के अहम मोड़ पर मांकडिंग कर भारत को दिला दी जीत; देखें वीडियो


Watch: बार-बार समझाने पर भी नहीं समझे यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे ने फटकार लगाते हुए मैदान से भेजा बाहर