(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ENG vs PAK: इंग्लैंड ने जीती सात मैचों की टी20 सीरीज, पाकिस्तान को उसी की सरजमीं पर दी मात; हैरी ब्रुक रहे 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज'
ENG vs PAK 7th T20I: इंग्लैंड ने सात मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को 67 रन से शिकस्त दी. इस मैच के साथ इंग्लैंड ने सीरीज भी अपने नाम कर ली.
ENG vs PAK T20I Series: 17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही इंग्लिश टीम ने सात मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. 3-3 से बराबर चल रही सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड (England) ने पाक टीम को 67 रन से करारी शिकस्त दी. अंतिम मुकाबले में डेविड मलान (Dawid Malan) 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे. वहीं, हैरी ब्रुक (Harry Brook) को 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' चुना गया. ब्रुक ने पूरी सीरीज में एक के बाद एक धुआंधार पारियां खेलीं. उन्होंने कुल 238 रन बनाए.
निर्णायक मुकाबले में इंग्लिश टॉप और मिडिल ऑर्डर का दमदार प्रदर्शन
सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाक कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (20) और एलेक्स हेल्स (18) ने तेजतर्रार शुरुआत दी. हालांकि दोनों खिलाड़ी जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद डेविड मलान ने एक छोर संभाला और 47 गेंद पर 78 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. बेन डुकैत (30) और हैरी ब्रुक (46) ने उनका अच्छा साथ दिया. निर्धारित 20 ओवर में इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 209 रन बनाए.
A big series win to start a massive winter for our T20 team 🙌
— England Cricket (@englandcricket) October 2, 2022
🇵🇰#PAKvENG 🏴 pic.twitter.com/sqJjgyllSh
पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी
210 रन के लक्ष्य के जवाब में पाक टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती रही. 5 रन के कुल योग पर दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गिरने के बाद नियमित अंतराल पर बल्लेबाज पवेलियन रहे. शान मसूद (56) और खुशदील शाह (27) ने कुछ देर क्रीज पर वक्त गुजारा लेकिन यह नाकाफी रहा. पाकिस्तान की टीम निर्धारित ओवर्स में 8 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी. इस तरह इंग्लैंड ने विशाल अंतर से मैच जीतते हुए सीरीज भी अपने नाम कर ली. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने तीन, डेविड विली ने दो व अन्य गेंदबाजों ने एक-एक विकेट चटकाए.
Thank you, Pakistan ❤️
— England Cricket (@englandcricket) October 2, 2022
After 17 years of waiting, a wonderful cricket series and the wamest welcome from the people of this country 👏
🇵🇰#PAKvENG 🏴 pic.twitter.com/OUSRvMgZDM
यह भी पढ़ें...