PAK vs ENG: इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच सात मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कराची में खेला गया. मंगलवार रात को हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए. जवाब में इंग्लिश बल्लेबाजों ने महज 4 विकेट खोते हुए आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लैंड के गेंदबाज ल्यूक वूड (Luke Wood) 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे.
रिजवान के अलावा फ्लॉप रही पाक बैटिंग
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की. मोहम्मद रिज़वान ने बाबर आजम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े. यहां बाबर आजम 24 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे. हैदर अली (11), शान मसूद (7), इफ्तिखार अहमद (28), मोहम्मद नवाज़ (4), नसीम शाह (0) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटते गए. मोहम्मद रिज़वान ने 46 गेंद पर 68 रन की पारी खेली. निर्धारित ओवर्स में पाक टीम ने 158/7 का स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड की ओर से ल्यूक वूड ने चार ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके. आदिल राशिद ने भी दो विकेट हासिल किए.
एलेक्स और हैरी की दमदार बल्लेबाजी
इंग्लैंड ने 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत से ही तेज तर्रार बल्लेबाजी की. विकेट गिरने के बावजूद रन गति अच्छी बनी रही. सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 40 गेंद पर 53 रन की पारी खेली. फिल साल्ट (10), डेविड मलान (20) और बेन डकेट (21) छोटी-छोटी पारियां खेलकर चलते बने. आखिरी में हैरी ब्रुक ने 25 गेंद पर ताबड़तोड़ 42 रन जड़कर इंग्लैंड को जीत दिलाई. इंग्लिश टीम ने चार गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तानी गेंदबाजी यहां फ्लॉप रही. एशिया कप के हीरो नसीम शाह ने 4 ओवर में 41 रन और शाहनवाज दहानी ने 3.2 ओवर में 38 रन लुटाए.
यह भी पढ़ें...
New Cricket Rules: पेनल्टी रन से लेकर डेड बॉल तक, एक अक्टूबर से बदल जाएंगे क्रिकेट के ये नियम