Tristan Stubbs & Jonny Bairstow: पहले टी20 मैच में इग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 41 रनों से हरा दिया. इग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 234 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 छक्के और 3 चौके लगाए. इसके अलावा मोईन अली (Moeen Ali) ने 52 और डेविड मलान (David Malan) ने 43 रनों का योगदान दिया. वहीं, कप्तान जोस बटलर ने 7 गेंदों पर 22 रनों की तूफानी पारी खेली.


ट्रिस्टन स्टब्स ने बनाए सबसे ज्यादा 72 रन


इग्लैंड के 234 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 193 रन बना सकी. साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. ट्रिस्टन स्टब्स ने सिर्फ 28 गेंदों में 2 चौकों और 8 छक्कों की बदौलत 72 रन बनाए. इसके अलावा रेजा हैनरिक्स (Reeza Hendricks) ने 33 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली जबकि क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के अलावा रिली रिसो (Rilee Rossouw) खास योगदान नहीं दे सके. वहीं, डेविड मिलर (David Miller) भी महज 8 रन बनाकर चलते बने.


रिचर्ड ग्लीसन को मिली 4 कामयाबी


वहीं, इंग्लैंड के लिए रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleeson) सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. ग्लीसन ने 4 ओवर में 51 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि रीसी टॉपली (Reece Topley) और आदिल राशिद (Adil Rashid) को 2-2 विकेट मिले. जबकि मोईन अली (Moeen Ali) को 1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI: शुभमन गिल ने जड़ा 104 मीटर लंबा छक्का, शॉट देख हर कोई रह गया हैरान


अगले साल भारत में वर्ल्ड कप ODI फॉर्मेट को बढ़ावा देगा, न्यूजीलैंड के हेड कोच ने किया ये दावा