जेसन रॉय (69) और जोए डेनली (4/19) के दमदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में 30 रनों से जीत लिया. इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर 187 रन बनाए, जिसे श्रीलंका हासिल नहीं कर पाई और 157 रनों पर ही ढेर हो गई.
इंग्लैंड ने 60 के स्कोर पर अपने तीन बल्लेबाजों- जोस बटलर (13), एलेक्स हेल्स (4) और कप्तान इयोन मोर्गन (11) को खो दिया था, लेकिन जेसन ने चौथे विकेट के लिए बेन स्टोक्स (26) के साथ मिलकर 47 रनों की साझेदारी कर टीम को 100 के पार पहुंचाया. 107 के स्कोर पर जेसन आउट होकर पवेलियन लौट गए.
अपनी पारी में जेसन ने 36 गेंदों में चार चौके और छह छक्के लगाए. जेसन के आउट होने के बाद मोइन अली (27) और जोए डेनली (20) ने रन बनाते हुए टीम को 187 के स्कोर तक पहुंचाया.
श्रीलंका के लिए इस पारी में लासिथ मलिंगा और अमिला अपोंसो ने दो-दो विकेट लिए. इसके अलावा, इसुरु उडाना, लक्षण संदाकन और धनंजय डी सिल्वा को एक-एक सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को डेनली और आदिल राशिद के सामने कमजोर देखा गया. 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही मेजबान टीम ने अपने पांच विकेट गिरा दिए.
टीम को संभालने वाले और अर्धशतकीय पारी खेलने वाले थिसारा परेरा (57) का विकेट 156 के स्कोर पर गिरा और इसके बाद श्रीलंका की टीम पूरी तरह से बिखर गई. 157 के स्कोर पर श्रीलंका की पारी सिमट गई और उसे 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
इंग्लैंड के लिए डेनली के अलावा, राशिद ने तीन विकेट लिए. क्रिस जोर्डन को दो और लियाम प्लंकट को एक सफलता मिली.