ENG Vs SL: इंग्लैंड ने गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को मेजबान श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड को जीत के लिए महज 74 रन बनाने थे. इंग्लैंड ने यह लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को पहली पारी में दोहरा शतक लगाने की वजह से मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपने तीन विकेट चौथे दिन ही खो दिए थे. पांचवें दिन मेहमान टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 38 रनों के साथ शुरुआत की और कोई और विकेट न खोते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया.
जॉनी बेयरस्टो 35 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके साथ डैन लॉरेंस ने 21 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई. बेयरस्टो ने 65 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके लगाए. लॉरेंस ने अपनी नाबाद पारी में 52 गेंदें खेलीं. उन्होंने एक भी चौका नहीं मारा.
श्रीलंका अपनी पहली पारी में 135 रनों पर ही ढेर हो गई थी. इंग्लैंड ने फिर कप्तान जोए रूट के 228 और लॉरेंस के 73 रनों के दम पर पहली पारी में 421 रन बना 286 रनों की बढ़त ले ली थी.
दूसरी पारी में श्रीलंका ने अच्छा तो किया था लेकिन पहली पारी के कम स्कोर के कारण मिली बढ़त के चलते वह इंग्लैंड के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं रख पाई. श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 359 रन बनाए थे.
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है. इंग्लैंड फिलहाल आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में चौथे पायदान पर है.
IND Vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट में इंडिया को मिली 328 रन की चुनौती, सिराज ने लिए पांच विकेट