सेंट जोंस: इयोन मोर्गन के 10वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक के बाद तेज गेंदबाजों लियाम प्लंकेट और क्रिस वोक्स के चार-चार विकेट की बदौलत इंग्लैंड ने पहले एकदिवसीय मैच में आज यहां वेस्टइंडीज को 45 रन से हरा दिया.



 



इंग्लैंड के कप्तान ने भारत के खिलाफ पिछली वनडे श्रृंखला की अच्छी फार्म को बरकरार रखते हुए 107 रन की पारी खेली जिससे मेहमान टीम ने छह विकेट पर 296 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.



 



मोर्गन ने 116 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के मारे. उन्होंने बेन स्टोक्स :55: के साथ पांचवंे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी भी की.



 



इसके जवाब में प्लंकेट :40 रन पर चार विकेट: और वोक्स :47 रन पर चार विकेट: की तूफानी गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की टीम 47 . 2 ओवर में 251 रन पर ढेर हो गई.



 



वेस्टइंडीज की ओर से जेसन मोहम्मद :72: और जोनाथन कार्टर :52: ने अर्धशतक जड़ने के अलावा छठे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी भी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.