England vs West Indies 1st Test, James Anderson Retirement: दुनिया के एक और तेज गेंदबाज का आज इंटरनेशनल करियर खत्म हुआ. स्विंग के किंग माने जाने वाले जेम्स एंडरसन ने 41 साल की उम्र में अपना आखिरी टेस्ट खेला. इंग्लैंड ने अपने इस दिग्गज को जीत का तोहफा दिया और पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 114 रनों की बड़ी हार दी. इस टेस्ट के साथ ही जेम्स एंडरसन का 21 साल का करियर भी समाप्त हो गया. 


मई 2003 में अपना पहला टेस्ट खेलने वाले जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट झटके. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. एंडरसन के इस रिकॉर्ड का टूटना मुश्किल ही नहीं लगभग नामुकिन है. एंडरसन ने अपने 21 साल के करियर में कुल 188 टेस्ट खेले. इस दौरान उन्होंने 704 विकेट झटके. एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 32 बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके. दुनिया का कोई दूसरा तेज गेंदबाज यह कारनामा नहीं कर सका. 


इंग्लैंड ने दिया जीत का तोहफा 


इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच लॉर्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट जेम्स एंडरसन के टेस्ट करियर का आखिरी मैच था. इस टेस्ट में एंडरसन ने 4 विकेट झटके. वहीं इंग्लैंड ने अपने दिग्गज को जीत का तोहफा दिया. इंग्लैंड ने इस टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 114 रनों से शिकस्त दी. पहले खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 121 रन बना सकी थी. इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 371 रनों का स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने 76, ओली पोप ने 57, जो रूट ने 68, हैरी ब्रूक ने 50 और जैमी स्मिथ ने 70 रनों की पारी खेली. फिर दूसरी पारी में कैरेबियाई टीम 136 रनों पर ढेर हो गई.