ENG vs WI Match Report: इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 241 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. इस तरह इंग्लैंड ने 3 टेस्ट मैचों में की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 26 जुलाई से खेला जाएगा. बहरहाल, वेस्टइंडीज की टीम दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 143 रनों पर सिमट गई. इस तरह मेजबान इंग्लैंड को 241 रनों से बड़ी जीत मिली. इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 425 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रुट और हैरी ब्रूक ने शतक का आंकड़ा पार किया. जो रुट ने 178 गेंदों पर 122 रन बनाए. जबकि हैरी ब्रूक ने 132 गेंदों पर 109 रनों का योगदान दिया.


हालांकि, वेस्टइंडीज के ओपनर ने दूसरी पारी में अच्छी शुरूआत की. क्रेग ब्रेथवेट और मिक्ली लुइस ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े, लेकिन इसके इसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. जेसन होल्डर ने 37 रन जरूर बनाए, लेकिन वेस्टइंडीज के अन्य बल्लेबाज अंग्रेज गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके. वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं सके. वहीं, इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. जबकि क्रिस वोक्स और गस अटकिसन ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. मार्क वुड को 1 कामयाबी मिली.


बताते चलें कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 416 रनों का स्कोर बनाया था. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में ओली पोप ने 121 रनों की शतकीय पारी खेली. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 457 रनों पर सिमटी. इस तरह कैरेबियन टीम को 41 रनों की अहम बढ़त मिली. लेकिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में शानदार पलटवार किया. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में हैरी ब्रूक और जो रुट ने शतक का आंकड़ा पार किया. जिसकी बदौलत मेजबान टीम ने 425 रनों का स्कोर बनाया. बहरहाल, वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में निराश किया. इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे वेस्टइंडीज की दूसरी पारी महज 143 रनों पर सिमट गई.


ये भी पढ़ें-


Paris Olympics 2024: ओलंपिक क्वालीफाई करने के बाद भी टूटा इस एथलीट का सपना! नहीं जा पाएगी पेरिस, जानें कारण


Neeraj Chopra Injury Update: नीरज चोपड़ा की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, कोच ने बताया पेरिस ओलम्पिक में खेलेंगे या नहीं