World Cup 2019: इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में मेजबान टीम न्यूजीलैंड को हराकर 27 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुआ है. इंग्लैंड की जीत के साथ ही पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की लगभग पूरी तरह संभावना खत्म हो गई है. हार के बावजूद भी न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने पर किसी तरह का खतरा नहीं है. ऑस्ट्रेलिया और इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं.


इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज न्यूजीलैंड को हराने की जरूरत थी. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के 12 प्वाइंट्स हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. 12 प्वाइंट्स के साथ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

पाकिस्तान के लिए नहीं है कोई संभावना

इस हार के बाद भी न्यूजीलैंड के ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनने की संभावना है, क्योंकि उसके 11 प्वाइंट हैं. अगर पाकिस्तान बांग्लादेश को अपने आखिरी मुकाबले में हरा भी देता है तो उसके 11 प्वाइंट होंगे. ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम का फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा, जिसमें न्यूजीलैंड पाकिस्तान से बहुत ज्यादा आगे हैं. अगर पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ बाद में बल्लेबाजी करेगा तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की कोई संभावना नहीं है और पहले बल्लेबाजी करने की स्थिति में भी पाकिस्तान को बांग्लादेश को 300 से भी ज्यादा रन से हराना होगा.

इंडिया और इंग्लैंड की हो सकती है टक्कर

हालांकि सेमीफाइनल में किस टीम का मुकाबला किससे होगा, यह दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले के बाद ही तय हो पाएगा. ऑस्ट्रेलिया के जीतने की स्थिति में उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से हो सकता है, जबकि भारत की टक्कर इंग्लैंड से होगी. लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया हारता है और इंडिया अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को हराती है तो फिर सेमीफाइनल इंडिया बनाम न्यूजीलैंड और इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया होगा.