नई दिल्ली/सिडनी: उस्मान ख्वाजा की संयम भरी पारी, मार्श बंधुओं के शतक और उसके बाद कमिंस और लियोन की शानदार गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया ने अंतिम एशेज टेस्ट को पारी और 123 रनों से जीतकर सीरीज़ को 4-0 से अपने नाम कर लिया.


टेस्ट मुकाबले के अंतिम दिन 93 रन पर 4 विकेट से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड टीम की परेशानियां दिन की शुरूआत से ही जारी रही. जब कप्तान जो रूट शुरूआत में खेलने नहीं आ सके. मैदान पर एक बार फिर जॉनी बेयरस्टो और मोइन अली की जोड़ी उतरी. लेकिन नाथन लायन ने इस जोड़ी को टिकने नहीं दिया और मोइन अली को 13 रनों के स्कोर पर चलता किया.


इसके बाद जो रूट एक बार फिर से बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान पर उतरे. इस दौरान आज के खेल में कप्तान रूट ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. लंच के समय तक इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट गंवाए और कप्तान रूट, बेयरस्टो के साथ 58 रन बनाकर खेल रहे थे.


लेकिन वो लंच के बाद फिर से बल्लेबाज़ी करने नहीं आ सके और उनकी जगह बेयरस्टो के साथ टॉम कुरन बल्लेबाज़ी के लिए उतरे. लेकिन इंग्लैंड टीम की किस्मत में आज कुछ और ही था. लंच से लौटने के बाद पेट कमिंस ने मानो मैच को जल्द से जल्द खत्म करने की ठान ली थी. उन्होंने पहले बेयरस्टो को 38 रनों के स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट कर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड भी महज़ 2 गेंदों में 4 रन बनाकर कमिंस का तीसरा शिकार बने.


ब्रॉड के विकेट के बाद मेसॉन क्रेन भी कुछ ज्यादा नहीं कर सके और 4 गेंदों में 2 रन बनाकर वापस चलते बने. बाकी जीत की औपचारिकता अंत में हेज़लवुड ने जेम्स एंडरसन का विकेट चटकाकर पूरी कर दी.


इंग्लिश कप्तान जो रूट डायरिया की शिकायत की वजह से रिटायर्ड हर्ट रहे. जो कि इंग्लिश टीम के लिए बड़ी परेशानी रही.


ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन और पेट कमिंस ने 7 विकेट चटकाकर विरोधी टीम की सभी उम्मीदों को धराशायी कर दिया.


इससे पहले चौथे दिन के खेल में आस्ट्रेलिया ने चिलचिलाती धूप में मार्श बंधुओं के शतकों की बदौलत पहली पारी सात विकेट पर 649 रन पर घोषित कर 303 रन की बढ़त बनाई थी. जिसके बाद स्टंप तक इंग्लैंड ने 93 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे.


बीते दिन ही लियोन ने 19 ओवर में 31 रन देकर एलिस्टर कुक (10) और डेविड मालन (05) के रूप में दो अहम विकेट हासिल किये.


सबसे पहले मार्क स्टोनमैन शून्य पर मिशेल स्टार्क की गेंद पर पगबाधा आउट हुए और इस दौरान टीम ने अपना एक रिव्यू भी गंवा दिया. अगली ही गेंद पर स्लिप में मार्श ने कुक का कैच छोड़ दिया, तब वह पांच रन पर खेल रहे थे.


लेकिन कुक भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और लियोन की तेज स्पिन होती गेंद पर आफ स्टंप गंवा बैठे जो इस आफ स्पिनर का पहला ओवर था.


हालांकि अपनी पारी के दौरान वह 12,000 टेस्ट रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गये, उन्होंने सीरीज में 376 रन जुटाये.


जेम्स विंस जब 15 रन पर थे तो वह रिव्यू में लियोन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट से बचे. लेकिन तीन रन बाद ही पैट कमिंस की गेंद पर स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच देकर पवेलियन लौट गये.


डेविड मालन भी पांच रन पर लियोन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. इससे पहले चार विकेट पर 479 रन से आगे खेलने उतरी आस्ट्रेलिया के लिये मार्श बंधु एक ही पारी में शतक जड़ने वाले भाईयों की तीसरी जोड़ी बन गये. इससे पहले ग्रेग और इयान चैपल तथा स्टीव और मार्क वॉ ने आस्ट्रेलिया के लिये एक ही पारी में शतक जड़े थे लेकिन टेस्ट क्रिकेट में यह आठवीं बार है जब दो भाईयों की जोड़ी ने एक पारी में शतक जड़ा हो.


मिशेल मार्श शतक जमाने के बाद इतने उत्साहित हो गये कि दूसरा रन लेने से पहले पिच के बीच में अपने भाई से गले मिलने लगे और रन आउट से बचने के लिये लड़खड़ाते हुए क्रीज पर पहुंचे. लेकिन अगली ही गेंद पर टॉम कुर्रान ने उन्हें बोल्ड किया. उन्होंने 141 गेंद में 15 चौके और दो छक्के से 101 रन की पारी खेली. पर्थ में तीसरे टेस्ट में उन्होंने 101 रन की पारी खेली थी.


शॉन मार्श लंच के बाद 156 रन पर कवर पर खड़े स्टोनमैन के सीधे थ्रो से रन आउट हुए. उन्होंने 403 मिनट क्रीज पर बिताकर 291 गेंदों का सामना किया और सीरीज में अपना दूसरा शतक और 28 टेस्ट में छठा सैकड़ा जड़ा.


इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाज़ा ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 171 रन बना थे.

इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 34 ओवर में 56 रन देकर एक विकेट झटका. स्पिनर अली ने दो और पदार्पण कर रहे मेसन क्रेन ने एक विकेट प्राप्त किया.


पहली पारी में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर 346 रन बनाए थे. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने करारा जवाब दिया.