Mark Wood, IND vs ENG Test: भारतीय टीम 2024 में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. दोनों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत जनवरी से होगी, जिसका अंत मार्च में होगा. इस सीरीज़ से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लग सकता है. टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड सीरीज़ के शुरुआती तीन टेस्ट मिस कर सकते हैं. इंग्लिश गेंदबाज़ फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट के चलते भारत के खिलाफ टेस्ट मिस कर सकते हैं.
इंग्लिश पेसर ने यूएई में खेली जाने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 में दुबई कैपिटल्स के साथ करार किया है. वुड हाल ही में खेली गई एशेज़ में इंग्लैंड के लिए अहम गेंदबाज़ साबित हुए थे. उन्होंने तीन टेस्ट में 14 विकेट चटकाए थे. वुड की गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड को एशेज़ में वापसी कराने में अहम किरदार अदा किया था. मौजूदा वक़्त में वुड इंग्लैंड के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं.
वुड की तेज़ी और रिवर्स स्विंग भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. लेकिन उनके इंटरनेशनल लीग टी20 के करार ने उनकी उपलब्धता बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. वुड शुरुआती तीन टेस्ट मिस कर सकते हैं, जिसमें सीरीज़ का फैसला भी हो सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि अगर वुड शुरुआती तीन टेस्ट नहीं खेलते हैं, तो इंग्लैंड उनकी जगह किस पर भरोसा जताएगी.
बता दें कि मार्क वुड अब तक इंग्लैंड के लिए 31 टेस्ट खेल चुके हैं. इन मैचों की 58 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 29.45 की औसत से 104 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका मैच बेस्ट 9/100 रहा है. वुड ने टेस्ट डेब्यू मई, 2015 में किया था.
ऐसा है भारत और इंग्लैंड के बीच पांट टेस्ट मैचों की सीरीज़ का शेड्यूल (2024)
- पहला टेस्ट: 25 से 28 जनवरी तक- हैदराबाद
- दूसरा टेस्ट: 2 से 6 फरवरी तक- विशाखापट्टनम
- तीसरा टेस्ट: 15 से 19 फरवरी तक- राजकोट
- चौथा टेस्ट: 23 से 27 फरवरी तक- रांची
- पांचवां टेस्ट: 7 से 11 मार्च तक- धर्मशाला.
ये भी पढ़ें...
शाहिद अफरीदी ने गौतम गंभीर की टीम पर नहीं दिखाया कोई रहम, मैच में बुरी तरह से धोया