Ben Stokes vs Harsha Bhogle: हर्षा भोगले पर भड़के बेन स्टोक्स, ट्विटर पर छिड़ी जंग; जानिए क्या है पूरा मामला
दीप्ति शर्मा के मांकडिंग ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन यह मामला अब तक शांत नहीं हुआ है. अब इस मामले पर मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले और बेन स्टोक्स आमने-सामने हो गए हैं.
![Ben Stokes vs Harsha Bhogle: हर्षा भोगले पर भड़के बेन स्टोक्स, ट्विटर पर छिड़ी जंग; जानिए क्या है पूरा मामला England captain Ben Stokes has objected to Harsha Bhogle's tweet on Mankading Controversy Ben Stokes vs Harsha Bhogle: हर्षा भोगले पर भड़के बेन स्टोक्स, ट्विटर पर छिड़ी जंग; जानिए क्या है पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/01/ffc122ea85e143bb2651661d98271f121664635313311428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mankading Controversy: पिछले दिनों भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई. भारतीय टीम ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया. इस सीरीज का आखिरी मैच लॉर्ड्स में खेला गया, लेकिन इस मैच दीप्ति शर्मा के मांकडिंग ने काफी सुर्खियां बटोरीं. क्रिकटरों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी, लेकिन यह विवाद अब तक थमा नहीं है. दरअसल, इसे लेकर सोशल मीडिया पर अब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले आमने-सामने हो गए हैं.
हर्षा भोगले पर भड़के बेन स्टोक्स
शुक्रवार के दिन इस मामले पर हर्षा भोगले ने अपनी बात रखी थी, जो काफी वायरल हुआ था, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को यह पसंद नहीं आया. दरअसल, हर्षा भोगले ने अपने इस कमेंट में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की सोच और परवरिश पर अपनी राय दी थी. अब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इस पर अपनी बात रखी है. बेन स्टोक्स ने लिखा कि हर्षा, लोगों ने मांकडिंग पर अपनी बात रखी, लेकिन आप इसमें कल्चर को शामलि कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2019 पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
Harsha … bringing culture into peoples opinion over a Mankad? https://t.co/QNyY8K59kP
— Ben Stokes (@benstokes38) October 1, 2022
Harsha .. 2019 WC final was over 2 years ago, I still till this day revive countless messages calling me all sorts from Indian fans, does this disturb you? https://t.co/m3wDGM7eU3
— Ben Stokes (@benstokes38) October 1, 2022
'क्या इससे आपको दिक्कत होती है...'
बेन स्टोक्स ने अपने ट्वीट में लिखा कि वनडे वर्ल्ड कप 2019 को 2 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन लोग मुझे आजतक मैसेज करते हैं. भारतीय फैंस भी मुझे काफी मैसेज करते हैं, क्या इससे आपको दिक्कत होती है. इसके अलावा बेन स्टोक्स ने एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि क्या ये कल्चर से जुड़ी बातें हैं... जी नहीं. वह आगे लिखते हैं कि दुनियाभर से मुझे ओवरथ्रो के लिए मैसेज आते हैं, इसी तरह लोग मांकडिंग को लेकर दुनियाभर से मुझे मैसेज कर रहे हैं, क्या सिर्फ इंग्लिश लोग ही ऐसा करते हैं.
ये भी पढ़ें-
Irani Cup 2022: सरफराज़ खान के शतक पर आया सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन, तस्वीर शेयर कर कही ये बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)