Ben Stokes On Racial Abuse: एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test)में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया. भारत के इस हार के बाद 5 टेस्ट मैचों की यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ, लेकिन पांचवें टेस्ट के चौथे दिन भारतीय फैंस के साथ नस्लीय (Racist) दुर्व्यवहार के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, उन्होंने इस पूरे घटना की निंदा की है.
'नस्लीय दुर्व्यवहार के लिए कोई बिल्कुल जगह नहीं है'
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय फैंस के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार मामले पर अपनी निराशा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि खेल में नस्लीय दुर्व्यवहार के लिए कोई बिल्कुल जगह नहीं है, इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, बेन स्टोक्स को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ टी20 और वनडे मैचों के दौरान बेहतरीन माहौल होगा और सब लोग इस खेल को एंजॉय करेंगे. इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि क्रिकेट के मैदान पर पिछला सप्ताह बेहतरीन रहा, क्योंकि हमने बड़े लक्ष्य का पीछा कर टेस्ट मैच अपने नाम किया.
'मैदान पर समय शानदार बीता, लेकिन नस्लीय दुर्व्यवहार की खबरें सुन निराशा हुई'
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैदान पर हमारा समय शानदार बीता, लेकिन एजबेस्टन में नस्लीय दुर्व्यवहार की खबरें सुनकर निराशा हुई. उन्होंने कहा कि खेल में नस्लीय (Racist) दुर्व्यवहार के लिए बिल्कुल जगह नहीं है. वहीं, भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को 50 रनों से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम 3 टी20 मैचो की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बनाए, जिसके जवाब में मेजबान इंग्लैंड 19.3 ओवर में महज 148 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारत ने 50 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें-
100 दिन बाकी: 2022 टी20 विश्व कप के लिए उलटी गिनती शुरू, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया बड़ा बयान