IND vs ENG Playing XI: हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है. टीम इंडिया रवि अश्विन, रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल समेत 3 स्पिनरों के साथ खेल रही है. वहीं, इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक की जगह ओली पोप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.


टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-


रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज


इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन-


जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच


















बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद क्या कहा?


इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले बैटिंग करेंगे. आपको नहीं पता कि आगे पिच किस तरह खेलेगी. हम बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे. इस सीरीज के लिए तैयारी काफी अच्छी है. भारतीय सरजमीं पर खेलना सारी टीमों के लिए चैलेंज रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. आज टॉम हार्टली डेब्यू कर रहे हैं. वहीं, रेहान अहमद दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं. इसके अलावा जैक लीच हैं. मुझे अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है. साथ ही बेन स्टोक्स ने कहा कि मार्क वुड हमारे लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Mary Kom: मैरी कॉम ने रिटायरमेंट की खबरों को किया खारिज, कहा- मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर कर पेश किया गया


IND vs ENG: क्या अब चेतेश्वर पुजारा की वापसी संभव नहीं? युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं रोहित शर्मा