T20 WC 2022: जोस बटलर के लिए सूर्यकुमार यादव हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, लेकिन बाबर आजम ने कही ये बात
Suryakumar Yadav: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने सूर्यकुमार यादव को जारी टी20 वर्ल्ड कप का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना है, लेकिन पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की राय अलग है.
Jos Buttler On Suryakumar Yadav: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुकी है. टीम इंडिया को सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अब इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने खासा प्रभावित किया. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने सूर्यकुमार यादव को जारी टी20 वर्ल्ड कप का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना है, लेकिन पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते.
बटलर के लिए सूर्यकुमार यादव हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ज्यादा फ्रीडम के साथ खेले. उन्होंने कहा कि स्टार खिलाड़ियों से सजी लाइन-अप में सूर्यकुमार यादव ने अपनी एक अलग जगह बनाई. उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए सूर्यकुमार यादव ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने ज्यादा फ्रीडम के साथ खेला, स्टार खिलाड़ियों से सजी लाइऩ-अप में उसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से वह खेला वो शानदार है.
'शादाब खान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के मजबूत दावेदार'
वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि शादाब खान जिस तरह से खेल रहा है उसे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट होना चाहिए. उसकी गेंदबाजी शानदार रही है, उसकी बल्लेबाजी में भी सुधार हुआ है, पिछले तीन मैचों में उनके शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ उनकी शानदार फील्डिंग ने उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का मजबूत दावेदार बना दिया. हालांकि, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का फैसला फाइनल मैच के बाद किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-