T20 World Cup 2022, Jos Buttler: शनिवार को इंग्लैंड ने श्रीलंका को हरा दिया. इस जीत के बाद इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 142 रनों का लक्ष्य मिला. श्रीलंका के लिए ओपनर पथुम निशंका ने सबसे ज्यादा रन बनाए. पथुम निशंका ने 45 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 5 छक्के जड़े. वहीं, इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.


'हम किसी भी तरह बस इस मैच को जीतना चाहते थे'


श्रीलंका पर जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि यह काफी करीबी मैच था, बहुत शानदार अनुभव रहा. हम किसी भी तरह बस इस मैच को जीतना चाहते थे. बेन स्टोक्स के ऊपर बल्लेबाजी करने पर जोस बटलर ने कहा कि यह हालात बेन स्टोक्स के मुताबिक था. इस वजह से हमने यह फैसला किया था. वह हमारी इस टीम सेट अप में अहम भूमिका निभा सकते हैं. वहीं, श्रीलंका की बल्लेबाजी पर जोस बटलर ने कहा कि विपक्षी टीम की अच्छी शुरुआत के बावजूद हमने गेम में वापसी की. इसके लिए विकेट निकालना जरूरी था.


जोस बटलर ने लेग स्पिनर आदिल रशीद की सराहना की


इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने लेग स्पिनर आदिल रशीद की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आदिल रशीद की शानदार गेंदबाजी की बदौलत हमने मैच में वापसी की. जोस बटलर ने आगे कहा कि आदिल रशीद ने बहुत ज्यादा विकेट नहीं लिए, लेकिन हालात में उन्होंने गेंदबाजी की और रन रोके, वह अहम था. उन्होंने कहा कि सैम कर्रन लगातार सीख रहे हैं, पहले से लगातार बेहतर हो रहे हैं. वह हमारी टीम के अहम सदस्य हैं, इसके अलावा एलेक्स हेल्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया.


ये भी पढ़ें-


Watch: जब बर्थडे पर भारतीय पत्रकार के गिफ्ट देने पर इमोशनल हो गए विराट कोहली, देखें वीडियो


T20 WC 2022: दिनेश कार्तिक के फेल होने को लेकर किए गए सवाल पर भड़के हरभजन, पढ़ें किस तरह किया बचाव