ENG vs AFG: अफगानिस्तान से हारने के बाद बेहद निराश दिखे इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, बताया कहां हो गई चूक
Jos Buttler: जोस बटलर ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने हर विभाग में हमें पीछे छोड़ दिया. हम गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में अपनी रणनीतियों पर ठीक से काम नहीं कर सके.
Jos Buttler Reaction: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया. अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया. बहरहाल, अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर बेहद निराश दिखे. साथ ही उन्होंने खुद के फैसले को गलत बताया. जोस बटलर ने कहा कि टॉस जीतने के बाद हमने गेंदबाजी करने का फैसला किया. हमने पहली गेंद खराब लेंग्थ पर फेंकी. जिसका अफगान बल्लेबाज ने बखूबी फायदा उठाया. उसके बाद अफगानिस्तान टीम को अच्छी शुरूआत मिल गई. लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का नजारा पेश किया.
अफगानिस्तान से मिली हार के बाद जोस बटलर ने क्या कहा?
जोस बटलर ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने हर विभाग में हमें पीछे छोड़ दिया. हम गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में अपनी रणनीतियों पर ठीक से काम नहीं कर सके. अफगानिस्तान के पास शानदार गेंदबाजों की फेहरिस्त है. मुझे लगा कि रात के वक्त मैदान पर ओस आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने अच्छी लाइन पर गेंदबाजी की, उन्होंने हमें आसानी से रन नहीं बनाने दिए. आपको इस तरह की हार तकलीफ देती हैं.
हमारे खिलाड़ियों को दबाव के वक्त बेहतर करना होगा- जोस बटलर
इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि हमें अपनी कमजोरियों पर काम करना होगा. हमारी टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन सबको अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा. हम आगामी मैचों में मजबूत वापसी करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों को दबाव के वक्त बेहतर करना होगा. हम इसके लिए कड़ी मेहनत करेंगे. गौरतलब है कि इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 40.3 ओवर में महज 215 रनों पर सिमट गई. इस तरह इंग्लैंड टीम को दूसरी हार मिली है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया था.
ये भी पढ़ें-