T20 World Cup: बल्लेबाज के तौर पर बेन स्टोक्स को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, जोस बटलर ने बताई क्या होगी भूमिका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ T20 मैच से पहले जोस बटलर ने कहा कि बेन स्टोक्स ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैच का रुख आसानी से बदल सकते हैं.
Jos Buttler On Ben Stokes: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि बेन स्टोक्स जितना संभव हो सके, ऊपर बल्लेबाजी करें, ताकि इस ऑलराउंडर की काबिलियत का बेहतर से बेहतर इस्तेमाल हो. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ T20 मैच से पहले जोस बटलर ने कहा कि बेन स्टोक्स ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैच का रुख आसानी से बदल सकते हैं. इस वजह से हम उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहते हैं.
अब पूरी तरह से फिट हूं- जोस बटलर
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के मुताबिक, लियाम लिविंगस्टोन फिलहाल टखने की चोट के कारण टीम के साथ नहीं हैं. हालांकि, लियाम लिविंगस्टोन T20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, इस पर बाद में फैसला लिया जाएगा. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने उम्मीद जताई कि लियाम लिविंगस्टोन T20 वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे. गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में जोस बटलर टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं. जोस बटलर ने कहा कि अब मैं सौ फीसदी फिट हूं. पाकिस्तान में रिहैब करने के लिए अच्छा समय था, शायद पहले खेला जा सकता था, लेकिन मुझे लगता है कि खेलने का सही समय अब है.
फिल साल्ट और एलेक्स हेल्स दोनों शानदार ओपनर- जोस बटलर
दरअसल, अब जब जोस बटलर चोट के बाद वापसी कर चुके हैं तो देखना होगा कि वह कहां बल्लेबाजी करेंगे, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में फिल साल्ट और एलेक्स हेल्स ने ओपनिंग की भूमिका निभाई थी. अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जोस बटलर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे या फिर ओपनर के तौर पर नजर आएंगे. जोस बटलर ने कहा कि टॉप ऑर्डर में हमारे पास शानदार बल्लेबाज हैं. हमारे टॉप ऑर्डर के ज्यादातर बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ओपनर के तौर पर फिल साल्ट और एलेक्स हेल्स दोनों शानदार विकल्प हैं.
ये भी पढ़ें-
'रन बनाने के बाद भी नहीं मिल रहा मौका', टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर छलका पृथ्वी शॉ का दर्द
Watch: रांची में भारतीय क्रिकेटरों का भव्य स्वागत, सामने आया वीडियो