T20 World Cup से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 से बाहर हुए जोस बटलर
ENG vs PAK 3rd T20: मंगलवार को जोस बटलर प्रैक्टिस सेशन में नहीं उतरे. पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 का हिस्सा जोस बटलर नहीं होंगे, लेकिन क्या चौथे टी20 में खेलेंगे?
Jos Buttler Injury Update: इंग्लैंड ने 4 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान को 23 रनों से हराया. इंग्लैंड की जीत के हीरो कप्तान जोस बटलर रहे. जोस बटलर ने 51 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़े. इस शानदार पारी के लिए जोस बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. बहरहाल, दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मंगलवार को खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर सामने आ रही है है. दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर चोटिल हो गए हैं, लिहाजा, वह तीसरे टी20 मैच का हिस्सा नहीं होंगे.
क्या चौथे टी20 में जोस बटलर खेलेंगे?
इससे पहले मंगलवार को जोस बटलर प्रैक्टिस सेशन में नहीं उतरे. पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 का हिस्सा जोस बटलर नहीं होंगे, लेकिन क्या चौथे टी20 में खेलेंगे? इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का चौथा टी20 30 मई को केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के खिलाफ चौथे टी20 का हिस्सा जोस बटलर नहीं होंगे. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम 31 मई को रवाना होगी. इन खिलाड़ियों में जोस बटलर भी होंगे. लिहाजा, ऐसा माना जा रहा है कि जोस बटलर चौथे टी20 मैच में नहीं खेलेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का शेड्यूल क्या है?
बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है. वहीं, जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ 4 जून को अपने अभियान का आगाज करेगी. इसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना 8 जून को होगा. जबकि इंग्लैंड अपने तीसरे मैच में ओमान के सामने होगी. इंग्लैंड और ओमान के बीच मैच 14 जून को खेला जाएगा. पिछले दिनों इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने खिलाड़ियों के नामों का एलान किया था. जोस बटलर टूर्नामेंट में इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024 Final: काव्या मारन ने हार के बाद SRH के ड्रेसिंग रूम में रखी बात, जानें क्या क्या कहा?