दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला, दोनों टीमों की प्लेइंग XI देख हो जाएंगे हैरान
T20 World Cup 2024: सेंट लुसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम पहले बैटिंग करेगी.
SA vs ENG Playing XI: आज टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने है. सेंट लुसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन-
क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और ओटनील बार्टमैन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन-
फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), हैरी ब्रुक, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड और रीस टॉपले
जोस बटलर ने क्या कहा?
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद कहा कि यह विकेट फ्रेश है, लेकिन शुरूआत में नमी हो सकती है. इस पिच पर रनों का पीछा करना आसान रहा है. लिहाजा, हमने गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.
इस वक्त इंग्लैंड ग्रुप-2 में टॉप पर बना हुआ है. पिछले मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया था. बहरहाल, जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड लगातार दूसरा जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम ने अमेरिका को 18 रनों से हराया था. इस तरह दोनों टीमों ने अपना पहला मैच जीता है. इसके बाद इंग्लैंड को अमेरिका के खिलाफ खेलना है. दोनों टीमें 23 जून को आमने-सामने होगी. जबकि एडेन मार्करम की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीकी टीम का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ है. साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला 24 जून को खेला जाएगा. बताते चलें कि सुपर-8 राउंड में 8 टीमों को 4-4 करके 2 ग्रुप में बांटा गया है.
ये भी पढ़ें-
T20 WC 2024: 9 दिन और 5 मैच, आगे सफर नहीं है आसान... बेहद थकाने वाला है टीम इंडिया का शेड्यूल
T20 WC 2024: पैट कमिंस के हैट्रिक से बन गया है गजब संयोग, अब भारत का चैंपियन बनना तय!