T20 WC 2022: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस टीम को बताया टी20 विश्व कप जीतने का सबसे बड़ा दावेदार
T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान जॉस बटलर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप जीतने का सबसे बड़ा दावेदार बताया है.
T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की शुरुआत होने में अब सिर्फ एक दिन बाकी है. विश्व कप से पहले सभी टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं. इस बार का टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी में खेला जाएगा. मेज़बान टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की घरेलू सीरीज़ खेली थी. इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, तीसरा मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाया था.
खिलाड़ियों को तरोताज़ा रखना ज़रूरी था
तीसरा मैच पानी में धुलने के बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि हम थोड़ा थक गए थे. पिछले 6 से 8 हफ्तों में शेड्यूल बहुत व्यस्थ रहा है. हमने कई महीने पहले से ही इस बात को साफ कर लिया था कि हम सही वक़्त पर शिखर पर पहुंचने की स्थिति में हो न कि पहले से ही. इसके बाद अगले कुछ दिनों के लिए ज़रूरी हो गया था कि हम सभी जितना हो सके उतना तरो ताज़ा रहने की कोशिश करें.”
मेज़बान टीम होती है फेवरेट
मैच के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान जॉस बटलर ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बात की. उन्होंने बात करते हुए कहा, “टी20 उन खेलों में से है, जिसका अनुमान लगाना संभव नहीं है, लेकिन इतिहास आपको ज़्यादा यही बताता है कि मेज़बान टीम बड़े टूर्नामेंट में फेवरेट होती हैं.”
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, “हममें से कई ऑस्ट्रेलिया आए और यहां खेला और परिस्थिति जानी, लेकिन कोई भी ऑस्ट्रेलिया टीम से अच्छी परिस्थितियों को नहीं जान सकता. वो चैंपियन भी हैं तो आपको टूर्नामेंट के लिए उन्हें संभव रूप से फेवरेट चुनना ही पड़ेगा.”
खिलाड़ियों को चाहिए छुट्टी
फिंच ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बात करते हुए कहा, “खिलाड़ियों को रिचार्ज करने के लिए कुछ दिनों की ऐसी छुट्टी मिलनी चाहिए, जहां किसी भी प्रकार का क्रिकेट न हो.” साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार को भी स्वीकार किया.
ये भी पढ़ें....