कोरोना वायरस के कहर के चलते इस वक्त पूरी दुनिया मानो थम सी गई है. ऐसे वक्त में स्टार क्रिकेट अपने खेल के मैदान से जुड़े हुए सबसे बेहतरीन अनुभवों के बारे में बात कर रहे हैं. इग्लैंड के लिमिटिड ओवर्स कैप्टन मोर्गन ने इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 2019 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल को क्रिकेट इतिहास का सबसे ज्यादा नाटकीय मैच करार दिया.


अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ बात करते हुए मोर्गन ने 2019 वर्ल्ड कप फाइनल के बारे में राय रखी है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 242 रन की चुनौती रखी, लेकिन इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 241 रन ही बना पाई. मैच टाई होने की वजह से सुपर ओवर में पहुंचा और दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर का स्कोर भी टाई रहा. इसके बाद मैच में ज्यादा बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.


मोर्गन ने कहा, ''पिछले पांच साल में हमारा सफर काफी शानदार रहा. 2015 वर्ल्ड कप में हम पहले राउंड में ही बाहर हो गए. फिर चार साल तक हमने शानदार क्रिकेट खेला और इस वर्ल्ड कप को जीतने का सफर तय किया. यह पूरा सफर बेहद यादगार रहा.''


चार साल के सफर को शानदार बताया


मोर्गन ने वर्ल्ड कप फाइनल को अपने ऐतिहासिक सफर का अंत बताया. उन्होंने कहा, ''पिछले साल वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले से हमारे चार साल के सफर का अंत हुआ. जिस अंदाज में मैच का नतीजा सामने आया वह बेहद ही नाटकीय था और किसी ने भी इसके बारे में ऐसा नहीं सोचा था.''


वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के दिन फेडरर और जोकोविच के बीच विंबडलन के इतिहास का सबसे लंबा मैच भी खेला गया था. मोर्गन ने इस मैच के बारे में भी बात की और कहा कि यह भी उसी दिन होना था. बता दें कि जोकोविच ने फेडरर को मात देकर खिताब अपने नाम किया था.


BCCI अधिकारी ने कहा- देश में जंग जैसे हालात, इस वक्त क्रिकेट के बारे में भूलना ही बेहतर