Ind Vs Eng 4th test: मैच से पहले इंग्लिश कप्तान जो रूट बोले- तीसरे टेस्ट की तरह ही दिख रही पिच
इंग्लैंड और इंडिया के बीच आज से चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है. रूट ने कहा है कि यह पिच तीसरे टेस्ट मैच की तरह ही दिख रही है. बता दें कि तीसरा टेस्ट मैच महज दो दिनों में ही समाप्त हो गया था.
![Ind Vs Eng 4th test: मैच से पहले इंग्लिश कप्तान जो रूट बोले- तीसरे टेस्ट की तरह ही दिख रही पिच England caption said that the pitch for 4th test is similar to 3rd test Ind Vs Eng 4th test: मैच से पहले इंग्लिश कप्तान जो रूट बोले- तीसरे टेस्ट की तरह ही दिख रही पिच](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/26121753/joe-Root.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने चौथे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ये पिच तीसरे टेस्ट मैच की तरह ही दिख रहा है. कप्तान ने कहा कि पिच के अनुसार ऑफ स्पिनर डॉम बेस के खेलना तय है. बता दें कि तीसरा टेस्ट मोटेरा के मैदान पर खेला गया था. यह पिंक बॉल टेस्ट मैच दो दिन में ही समाप्त हो गया था.
पिच को लेकर कप्तान जो रूट ने कहा, "यह पिच पहले की तरह ही लग रही है. मुझे लगता है कि हम पिछली पारियों से सबक लें और विरोधी टीम से मुकाबला करेंगे. हमने पहले के मैचों में जो गलतियां की हैं, उन्हें अब सुधारा जा सकता है. हम इस मैच को जीतकर वापसी कर सकते हैं." उन्होंने आगे कहा, "यदि आप बतौर बल्लेबाज ऐसी पिचों पर रन नहीं बना पा रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको सुधार के तरीके ढूंढने होंगे. हम इस मैच में साझेदारियों पर ज्यादा फोकस करेंगे ताकि स्कोर बोर्ड पर अधिक रन जुटा सकें.
जो रूट ने बीसीसीआई पर लगाए थे गंभीर आरोप इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बीसीसीआई पर दर्शकों को ठगने का आरोप लगा दिया था. रूट का कहना था कि जिस पिच पर उन्हें पांच विकेट मिल गए आप सोच सकते हैं उसका हाल क्या होगा. रूट ने कहा, ''हम बुरा खेले और हमें हार का सामना करना पड़ा. लेकिन बीसीसीआई को सोचना चाहिए कि जिन दर्शकों ने पांच दिन के टेस्ट के लिए टिकट खरीदा उनके हाथ तो निराशा ही लगी. यह दर्शकों को ठगने जैसा है. पिच के बारे में जो फैसला करना है वह आईसीसी करेगा.''
आज से खेला जाएगा चौथा टेस्ट मैच बता दें कि इंग्लैंड ने चार टेस्ट की सीरीज में पहला मुकाबला 227 रन से जीतकर शानदार आगाज किया था. लेकिन दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रन से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 विकेट से जीतकर इंडिया 2-1 से बढ़त बना चुका है. चार टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
Ind vs Eng: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत
मैरीकॉम को चुना गया AIBA की 'चैम्पियंस एंड वेटरंस' समिति की अध्यक्ष
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)