IND Vs ENG: दूसरे टेस्ट में भारत की नींद उड़ाएगा इंग्लैंड, कोच ने बनाया बेहद ही खास प्लान
IND Vs ENG: इंग्लैंड ने ऐसा प्लान बनाया है जो कि टीम इंडिया की परेशानी बढ़ाएगा. मैच से दो दिन पहले कोच ने इस प्लान से पर्दा हटाया.
![IND Vs ENG: दूसरे टेस्ट में भारत की नींद उड़ाएगा इंग्लैंड, कोच ने बनाया बेहद ही खास प्लान England coach claim to play 4 spinner in playing 11 against India IND Vs ENG: दूसरे टेस्ट में भारत की नींद उड़ाएगा इंग्लैंड, कोच ने बनाया बेहद ही खास प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/31/cb82dde0512ad11ab4436159dd4c09011706713313867127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND Vs ENG: इंग्लैंड ने दो फरवरी से शुरू होने जा रहे पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों की नींद उड़ाने का प्लान बना लिया है. टॉम हार्टले के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की परेशानी देखकर इंग्लैंड की टीम चार स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है. इंग्लैंड का फैसला इसलिए भी सही साबित हो सकता है क्योंकि विशाखापट्टनम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती. इंग्लैंड के कोच ब्रैडम मैकुलम का दावा है कि वो चार स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरने का फैसला लेने से डरने वाले नहीं हैं.
इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 28 रन से मात दी है. इंग्लैंड सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है. अब दूसरे टेस्ट में 20 साल के युवा स्पिनर शोएब बशीर भी खेलने के लिए उपलब्ध हैं. मैकुलम ने कहा कि हार्टिले को पहले टेस्ट खिलाने का दांव काम कर गया. इंग्लैंड के कोच ने कहा, ''हार्टिले पहला मैच खेल रहे थे. इससे पहले हार्टिले ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट ही खेला. लेकिन हमारा सिलेक्शन सही साबित हुआ. हार्टिले ने दिखाया कि किस तरह से हारी हुई बाजी को भी जीत में बदला जा सकता है. हमें इस तरह के बोल्ड फैसले लेने की जरूरत है.''
इंग्लैंड के सामने है परेशानी
हालांकि इंग्लैंड के लिए यह फैसला लेना इतना आसान नहीं होने वाला है. इंग्लैंड के सबसे अनुभवी स्पिनर जैक लीच चोट से जूझ रहे हैं. पहले टेस्ट के पहले दिन ही लीच चोटिल हो गए थे और उनका दूसरा टेस्ट में खेलना तय नहीं है. बेन स्टोक्स ने हालांकि लीच के खेलने की संभावना को खारिज नहीं किया है. इसके अलावा इंग्लैंड के एक और स्पिनर रेहन पहले टेस्ट में ना सिर्फ बेअसर साबित हुए बल्कि भारत के बल्लेबाजों ने उन पर जमकर अटैक भी किया. मैच के दौरान कई मौकों पर ऐसा महसूस हुआ कि इंग्लैंड को अपने सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की कमी महसूस हो रही है. हालांकि विशाखापट्टनम की पिच हैदराबाद से भी ज्यादा स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होने वाली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)