World Cup 2023: क्या वर्ल्ड कप के लिए बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम का हिस्सा होंगे? कोच ने दिया जवाब
Ben Stokes: इंग्लैंड भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगा. वहीं, इस बीच इंग्लैंड के कोच ने बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की वापसी पर बड़ा बयान दिया है.
![World Cup 2023: क्या वर्ल्ड कप के लिए बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम का हिस्सा होंगे? कोच ने दिया जवाब England coach Matthew Mott on Ben Stokes and Jofra Archer World Cup 2023 Latest Sports News World Cup 2023: क्या वर्ल्ड कप के लिए बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम का हिस्सा होंगे? कोच ने दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/13/3192651261976b3865381fbfd0b47e491691926017382428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Matthew Mott on Ben Stokes and Jofra Archer: बेन स्टोक्स वनडे फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं. लेकिन क्या वह वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम का हिस्सा होंगे? बहरहाल, इस सवाल पर इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट ने अपनी प्रतिक्रिया दी. इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट ने कहा कि वह चाहते हैं बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का हिस्सा हों. बेन स्टोक्स ने जुलाई 2023 में वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए फिट रहना चाहते हैं, जो कि अगले साल खेला जाएगा. इस वजह से उन्होंने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहा.
बेन स्टोक्स की वापसी पर इंग्लैंड के कोच ने क्या कहा?
इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट ने कहा कि हम चाहते हैं कि बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हो, लेकिन यह देखना होगा कि वह क्या फैसला लेते हैं. उन्होंने कहा कि अब तक बेन स्टोक्स ने साफ नहीं किया है कि वह क्या करने वाले हैं? क्या वह वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं खेलेंगे, यह अब तक उन्होंने अपनी ओर से साफ नहीं किया है. लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि वह वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा जरूर होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होते हैं, तो खासकर इस खिलाड़ी की गेंदबाजी हमारे लिए बोनस की तरह होगा.
इंग्लैंड टीम के लिए बेन स्टोक्स क्यों हैं अहम?
इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट आगे कहते हैं कि बेन स्टोक्स बल्लेबाजी और फील्डिंग में शानदार हैं, लेकिन गेंदबाजी में भी काबिलेतारीफ हैं. इसलिए हम चाहते हैं कि वह इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में खेले. साथ ही उन्होंने कहा कि हम पूरी एशेज सीरीज के दौरान बेन स्टोक्स को देखते रहे, बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया. वह पिछले कई सालों से लगातार ऐसा करते आ रहे हैं. वहीं, बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट में एक्स फैक्टर की तरह हैं.
ये भी पढ़ें-
World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मुकाबले की टिकट इस तारीख से मिलेगी, जानिए कहां और कैसे करें बुक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)