खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति पर कोरोना की मार, इस टीम ने रद्द किए क्रिकेटर्स के कॉन्ट्रैक्ट
कोरोना वायरस की वजह से पिछले दो महीने से क्रिकेट का आयोजन नहीं हो रहा है. आने वाले समय पर भी क्रिकेट के होने की संभावना बेहद कम नज़र आ रही है.
कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में क्रिकेट बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. महामारी के कहर को देखते हुए इंग्लैंड एंड वेल्स बोर्ड पहले ही जुलाई तक क्रिकेट पर रोक लगा चुका है. क्रिकेट के थमने का सीधा असर खिलाड़ियों पर भी पड़ने लगा है. इग्लैंड क्रिकेट काउंटी क्लब ग्लोसेस्टशायर ने अफगानिस्तान के लेग स्पिनर कैस अहमद और आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई के साथ अपने कॉउंटी कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर दिया है.
बता दें कि अहमद और टाई को इस साल टी20 ब्लास्ट के लिए ग्लोसेस्टशायर टीम के साथ जुड़ना था. हालांकि टी 20 ब्लास्ट को कोविड-19 महामारी के कारण रद्द करने के बाद क्लब को खिलाड़ियों के साथ कॉन्ट्रेक्ट को रद्द करने पर मजबूर होना पड़ा है.
क्लब ने इससे पहले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का अनुबंध भी रद्द कर दिया था. पुजारा को छह कॉउंटी मैच खेलने थे. इंग्लैंड में सभी तरह की प्रोफेशनल क्रिकेट को कोरोना के कारण एक जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है.
वहीं भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने अपना काउंटी कॉन्ट्रैक्ट खुद ही वापस ले लिया था. अश्विन के अलावा कुछ और खिलाड़ी भी ऐसा कर चुके हैं. कोरोनावायरस महामारी के कारण काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन को पहले ही स्थगित कर दिया गया था. चैंपियनशिप की शुरूआत 12 अप्रैल से होनी थी.
बता दें कि इंग्लैंड ने पहले प्रोफेशनल क्रिकेट पर 28 मई तक रोक लगाई थी. उस वक्त संभावना जताई जा रही थी कि जून में काउंटी क्रिकेट शुरू हो सकता है. लेकिन इंग्लैंड में हालात ज्यादा खराब होने की वजह से प्रोफेशनल क्रिकेट पर जुलाई तक रोक लगाने का फैसला किया.
पहले टेस्ट के दौरान जूतों की सिलाई और रेलवे स्टेशन पर पत्थरों से गेंदबाजी, बातचीत के दौरान भावुक हुए नेहरा