Ben Stokes: बेन स्टोक्स जल्द बना सकते हैं क्रिकेट से दूरी, ईसीबी ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में झटका दिया
ECB: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से मेन्स क्रिकेटर्स के लिए नया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट रिलीज़ किया गया है, जिसमें दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को बड़ा झटका लगा है.
![Ben Stokes: बेन स्टोक्स जल्द बना सकते हैं क्रिकेट से दूरी, ईसीबी ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में झटका दिया England cricket board gave only one year contract with all rounder Ben Stokes ECB 2023 central contract Ben Stokes: बेन स्टोक्स जल्द बना सकते हैं क्रिकेट से दूरी, ईसीबी ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में झटका दिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/24/d6e885592357badbe2f6dfc83a84c9441698151104511582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ECB Central Contract 2023: इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अब तक भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ एक ही मुकाबला खेला है. इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस बात का संकेत दे दिया गया है कि स्टोक्स जल्द ही क्रिकेट से दूरी बना सकते हैं. स्टोक्स इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं. लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में सिर्फ एक साल वाली श्रेणी में ही जगह दी गई है.
इंग्लैंड की ओर से पुरुषों के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें पहली बार ईसीबी ने खिलाड़ियों को एक से ज़्यादा साल के कॉन्ट्रेक्ट दिए गए हैं. कॉन्ट्रेक्ट को एक से लेकर तीन साल की तीन श्रेणियों में बांटा गया है, जिसमें बेन स्टोक्स को सिर्फ एक साल के कॉन्ट्रेक्ट के तहत रखा गया है. इसके अलावा कुल 18 खिलाड़ियों को तीन और दो साल के कॉन्ट्रेक्ट में शामिल किया गया है, जिसमें कई ऐसे प्लेयर्स भी शामिल हैं, जिन्हें पहली बार फुल कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा बनाया गया है.
ऐसे में बेन स्टोक्स को एक साल के कॉन्ट्रेक्ट मे रखना कहीं न कहीं ये साफ कर रहा है कि इंग्लिश ऑलराउंडर जल्द ही क्रिकेट से दूर हो सकते हैं. स्टोक्स बीते 9 सालों से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा हैं. ‘ईसपीएनक्रिकइंफो’ के मुताबिक, जब स्टोक्स से पूछा गया था कि क्या वो वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट खेलेंगे? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि वो मैं इंग्लैंड के लिए जितना संभव हो सकेगा, उतना क्रिकेट खेलना चाहते हैं. वहीं मोईन अली और जेम्स एंडरसन जैसे खिलाड़ियों को भी एक साल वाले कॉन्ट्रेक्ट का ही हिस्सा बनाया गया है.
ऐसा है इंग्लैंड का पूरा सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट
तीन साल के कॉन्ट्रेक्ट में मौजूद खिलाड़ी- हैरी ब्रूक, जो रूट, मार्क वुड.
दो साल के कॉन्ट्रेक्ट में मौजूद खिलाड़ी- रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, ब्राइडन कार्स, जैक क्रॉली, सैम कुरेन, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जोश टंग, क्रिस वोक्स
एक साल के कॉन्ट्रेक्ट में मौजूद खिलाड़ी- मोईन अली, जेम्स एंडरसन, बेन फोक्स, जैक लीच, डेविड मलान, ओली रॉबिन्सन, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले.
डेवलपमेंट कॉन्ट्रेक्ट्स- मैथ्यू फिशर, साकिब महमूद, जॉन टर्नर.
ये भी पढ़ें...
SA vs BAN: क्विंटन डी कॉक के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका ने फिर बनाया विशाल स्कोर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)