नई दिल्ली: मिनी वर्ल्डकप कहे जाने वाली आईसीसी चैंपिंयस ट्रॉफी की शुरुआत 2 जून से होने वाली है. सभी टीमों ने इस बड़े टूर्मामेंट के लिए अपनी कमर कस चुके हैं. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड में किया जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी में पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरने के अलावा इंग्लैंड की टीम नए रंग में नजर आने वाली है.



 



जी हां, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम की नई जर्सी को लॉन्च किया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरीए टीम की नई जर्सी की पहली झलक दुनिया के सामने रखी है. तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी अलग-अलग रंग की जर्सी में मैदार पर खेलते नजर आएंगे.



 



2 जून से लेकर 18 जून तक खेले जाने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पहला मुकबाला बांग्लादेश के साथ होगा.  



 



आपको बता दें कि भारत को छोड़कर बांकी सभी देशों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. भारत का पहला मुकबाला चार जून को बर्गिंघम के एजबेस्टन मैदान पर चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा.