इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अगस्त में खेले जाने वाली सीरीज पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 29 खिलाड़ियों का चयन किया था, जिनमें से 10 की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. सोमवार को तीन खिलाड़ियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालांकि इंग्लैंड क्रिकेर्ट बोर्ड के डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में अभी भी कोई खतरा नहीं है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम सोमवार को इंग्लैंड पहुंचेगी. इंग्लैंड पहुंचने के बाद पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी डर्बीशायर में 14 दिनों के लिए क्वारंटीन रहेंगे. हालांकि क्वारंटीन के दौरान इन खिलाड़ियों के पास प्रैक्टिस करने की इजाजत होगी.
जाइल्स ने कहा, ''पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज शुरू होने में काफी समय बाकी है इसलिए फिलहाल सीरीज पर कोई खतरा नहीं है.''
इस वक्त वेस्टइंडीज की टीम जुलाई में खेली जाने वाली सीरीज के लिए इंग्लैंड में है. वेस्टइंडीज की टीम मेनचेस्टर में 14 दिन क्वारंटीन रहने के बाद अब साउथहैम्पटन जाने के लिए है. वेस्ट इंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेलना हैं.
कैरिबियाई टीम वापस जाने के बाद पाकिस्तान और इंग्लैंड बीच 3 टेस्ट मैच और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अब तक इस सीरीज की तारीखों का एलान नहीं किया है लेकिन यह साफ है कि वेस्टइंडीज सीरीज की तरह ही पाकिस्तान की टीम भी बिना दर्शकों के ही मैदान पर मेजबान टीम को टक्कर देगी.
हालांकि 10 खिलाड़ियों के इंग्लैंड दौरे पर जाने को लेकर सवालिया निशान जरूर खड़ा हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की और से इस दौरे को लेकर जानकारी दी जानी बाकी है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सात और खिलाड़ियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई