(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sixes Ban: छक्के लगाने पर बैन, अगर लगाया सिक्स तो आउट हो जाएगा बल्लेबाज; क्रिकेट में आया हैरतअंगेज नियम
Sixes Ban in Cricket: इंग्लैंड के एक डोमेस्टिक क्रिकेट क्लब ने खिलाड़ियों के छक्के लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जानिए इस अजीब नियम को किस कारण लागू किया गया है.
Sixes Ban in Cricket: इंग्लैंड में स्थित साउथविक और शोरहैम क्रिकेट क्लब ने खिलाड़ियों को सिक्स लगाने से बैन कर दिया है. इस प्रतिबंध के पीछे काफी दिलचस्प किस्सा छुपा हुआ है. यह फैसला तब लिया गया है जब मैदान के आसपास रह रहे लोगों ने अपनी प्रॉपर्टी को को नुकसान होने का हवाला देकर शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके अलावा मैच देखने आए लोगों को चोट लगने के केस और गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने के केस बढ़ते ही जा रहे हैं.
इस समस्या से निजात पाने के लिए इस क्रिकेट क्लब ने एक अजीब नियम बना डाला है. जब भी कोई खिलाड़ी पहला सिक्स लगाएगा, उसे वॉर्निंग के तौर पर देखा जाएगा और जिस टीम के खिलाड़ी ने छक्का लगाया है उसे कोई रन नहीं मिलेंगे. वहीं उसके बाद लगने वाले छक्कों पर खिलाड़ियों को आउट करार दे दिया जाएगा. क्लब के कोषाध्यक्ष ने भी इस मामले का संगयान लिया है.
साउथविक और शोरहैम क्रिकेट क्लब के कोषाध्यक्ष, मार्क ब्रोक्सअप ने इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इंश्योरेंस क्लेम और कानूनी कार्यवाही के कारण होने वाले खर्च से बचने के लिए उन्होंने यह नियम बनाया है. उन्होंने कहा, "पुराने समय में क्रिकेट शांत वातावरण में खेला जाता था. मगर टी20 और सीमित ओवरों का क्रिकेट आने के बाद इस खेल में ज्यादा आक्रामकता दिखाई पड़ने लगी है.दरअसल स्टेडियम के नजदीक रहने वाले एक 80 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति का कहना था कि आजकल के खिलाड़ियों में इतना जोश आ गया है कि छक्के लगाने के लिए उनके सामने स्टेडियम भी छोटा पड़ रहा है.
खिलाड़ियों में है रोष
इस नए और अजीब नियम के सामने आने के बाद खिलाड़ी निरंतर विरोध जता रहे हैं. एक बल्लेबाज ने कहा कि छक्के लगाना इस खेल की पहचान है, इसे भला कैसे बैन किया जा सकता है. यह भी दावा किया गया कि क्रिकेट मैचों से रोमांच को बाहर करने की कोशिश की जा रही है. दूसरी ओर एक खिलाड़ी ने यह कहा कि आजकल सबको केवल स्वास्थ्य की पड़ी है. इंश्योरेंस कंपनियां स्टेडियम के कारण होने वाले नुकसान के कारण स्पोर्ट्स क्लब्स से खूब सारा मुनाफा कमा रही हैं.
यह भी पढ़ें:
IND VS SL: गिल-यशस्वी ओपनिंग और रिंकू-दुबे फिनिशर... श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 की प्लेइंग इलेवन