IND vs ENG: भारत में कैसे बुरी तरह फेल हो गया बैजबॉल? कप्तान बेन स्टोक्स ने बताई हार की बड़ी वजह
IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि अगर आप भारत के खिलाफ सीरीज पर नजर डालें तो पाएंगे कि हमें कई मौके मिले, लेकिन भुनाने में नाकाम रहे.
Ben Stokes Reaction: धर्मशाला टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को इनिंग और 64 रनों से हराया. इस तरह टीम इंडिया ने 5 टेस्ट मैचों की 4-1 से जीती. हालांकि, इस सीरीज का आगाज इंग्लैंड ने धमाकेदार अंदाज में किया. पहले टेस्ट में अंग्रेजों ने भारत को हरा दिया. लेकिन इसके बाद आखिरी चारों टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को आसानी से हरा दिया. भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड के बैजबॉल स्टाइल की खूब बात हुई. लेकिन भारत के खिलाफ बैजबॉल कैसे फ्लॉप हो गया? इस सीरीज में इंग्लैंड टीम से क्या-क्या गलतियां हुई? धर्मशाला टेस्ट के बाद अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी टीम की खामियां गिनाई.
'अगर आप भारत के खिलाफ सीरीज पर नजर डालें तो पाएंगे...'
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि बेहतर टीम ने हमें आसानी से हरा दिया. आगामी दिनों में हम बहुत क्रिकेट खेलने वाले हैं, लिहाजा उस पर हमारा फोकस है. अगर आप भारत के खिलाफ सीरीज पर नजर डालें तो पाएंगे कि हमें कई मौके मिले, लेकिन भुनाने में नाकाम रहे. भारतीय खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया. हालांकि, अंग्रेज कप्तान ने अपने ओपनर जैक क्राउली और बेन डकेट की तारीफ की. उन्होंने कहा कि दोनों ओपनर ने अच्छा खेला.
'जेम्स एंडरसन के साथ खेलना शानदार अनुभव...'
बेन स्टोक्स ने कहा कि ओपनर के अलावा हमारे स्पिनर शोएब बशीर और टॉम हॉर्टली ने बेहतरीन खेल दिखाया. इस सीरीज के आखिरी टेस्ट में जो रूट ने रन बनाए. यह हमारे लिए अच्छी खबर है. इसके अलावा उन्होंने जेम्स एंडरन पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जेम्स एंडरसन के साथ खेलना शानदार अनुभव है. तेज गेंदबाज के लिए 700 टेस्ट विकेट वाकई काबिलेतारीफ है. जिम्मी एंडरसन सबसे फिट क्रिकेटर हैं. पांचवें टेस्ट में बेन स्टोक्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. पहली पारी में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. जबकि दूसरी पारी में 2 रन बनाकर चलते बने.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: फिर बुरी तरह फ्लॉप हुआ 'बैजबॉल'... धर्मशाला में अंग्रेजों को मिली शर्मनाक हार