Rahul Dravid: भारत के राहुल द्रविड़ बनेंगे इंग्लैंड के हेड कोच? जानें क्यों इंग्लिश क्रिकेट में उठी ऐसी मांग
England Cricket Team: इंग्लैंड क्रिकेट टीम में व्हाइट बॉल के लिए हेड कोच की तलाश जोरों पर है. इसके लिए कई दावेदार हैं. लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड कोच के पद के लिए राहुल द्रविड़ की मांग कर रहा है.
England Cricket Team Demand Rahul Dravid for Head Coach: राहुल द्रविड़ की कोचिंग के लिए मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच बनने की अटकलों के बीच, अब द्रविड़ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) अपनी एकदिवसीय और टी20 टीम के लिए नए कोच की खोज में है और द्रविड़ इस लिस्ट में एक प्रमुख नाम के रूप में उभर रहे हैं.
इंग्लैंड को व्हाइट बॉल के लिए चाहिए नया कोच
ब्रेंडन मैकुलम ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम को तो नई ऊंचाइयां दी हैं लेकिन वनडे और टी20 में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जल्दी बाहर होने के बाद और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत से हारने के बाद, इंग्लैंड ने अपने पूर्व कोच मैथ्यू मॉट का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
राहुल द्रविड़ का कोच के रूप में शानदार रिकॉर्ड
राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम को कोच के रूप में काफी सफलता दिलाई है. उनके नेतृत्व में भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक पहुंचा और घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराया. हालांकि भारत को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी उपलब्धियां उल्लेखनीय हैं. द्रविड़ के नेतृत्व में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ की, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचा और 2023 एशिया कप भी जीता. इसके साथ ही राहुल द्रविड़ ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी जीत दिलाई
इंग्लैंड व्हाइट बॉल कोच के लिए अन्य दावेदार
राहुल द्रविड़ के अलावा, इंग्लैंड के कोच के पद के लिए ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग का भी नाम लिया जा रहा है. लेकिन द्रविड़ का अनुभव और भारतीय टीम के साथ उनकी सफलता उन्हें इस पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार बनाती है.
यह भी पढ़ें:
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ तीन स्टार वाली जर्सी में दिखी टीम इंडिया, जानिए क्या है इसका टॉप सीक्रेट