England: इंग्लैंड में हुआ टीम के पूर्व ऑलराउंडर के बेटे का चयन, टी20 विश्व कप में युवराज सिंह से हुई थी लड़ाई
England Cricket: इंग्लैंड की अंडर-19 टीम में पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ का चयन हो गया है. एंड्रयू फ्लिंटॉफ की 2007 के टी20 विश्व कप में युवराज सिंह से लड़ाई हुई थी.
Andrew Flintoff Son Rocky Flintoff: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिस्सा ले रही है. डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड अब तक ज़्यादा कुछ खास नहीं कर सकी है. टीम ने 2 में से एक मैच गंवा दिया और एक बारिश के कारण रद्द हो गया, जिसके चलते उन पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. लेकिन इन सबके बीच टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ का चयन इंग्लैंड की अंडर-19 टीम में हो गया है. फ्लिंटॉफ वही खिलाड़ी हैं, जिनकी 2007 के टी20 विश्व में युवराज सिंह से लड़ाई हुई थी.
2007 के टी20 विश्व कप में युवराज सिंह और एंड्रयू फ्लिंटॉफ में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद युवी ने स्टुअर्ट ब्रॉड पर लगातार 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था. अब उन्हीं फ्लिंटॉफ के बेटे की इंग्लैंड की अंडर-19 टीम में एंट्री हो गई है. रॉकी फ्लिंटॉफ को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए अंडर-19 इंग्लिश टीम में चुना गया है. रॉकी अभी सिर्फ 16 साल के हैं और वह लंकाशायर सेकेंड XI के लिए खेलते हैं.
लंकाशायर सेकेंड XI के लिए वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें इंग्लिश टीम में मौका मिला. हाल ही में रॉकी ने लंकाशायर सेकेंड XI के लिए शतक जड़ा था, जो उनकी दूसरी सेंचुरी थी. इसी साल उन्होंने 09 अप्रैल को लंकाशायर सेकेंड XI के लिए डेब्यू किया था. अब उन्हें इंग्लैंड की टीम में भी जगह मिल गई है.
पिता एंड्रयू फ्लिंटॉफ रहे दिग्गज क्रिकेटर
बता दें कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर रहे. उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए 79 टेस्ट, 141 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट की 130 पारियों में 5 शतक और 26 अर्धशतक की मदद से 3845 रन बनाए और 137 पारियों में 226 विकेट झटके. इसके अलावा वनडे की 122 पारियों में 3 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 3394 रन बनाए और 119 पारियों में 169 विकेट अपने नाम किए. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 7 पारियों में 76 रन बनाए और 5 विकेट चटकाए.
ये भी पढे़ं...
IND vs USA: हार्दिक पांड्या का फॉर्म परेशानी का सबब! टीम इंडिया के कोच ने कह डाली बड़ी बात