ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम को भारत के हाथों 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा. किसी भी एशियाई देश के हाथों पहली बार अपने घर में हार का स्वाद चखने का बाद ऑस्टेलियाई क्रिकेट टीम सभी के निशाने पर हैं. हालांकि कुछ लोगों ने टीम का यह कहकर बचाव किया कि अगर स्मिथ और वार्नर पर बैन ना लगा होता तो इस सीरीज का नतीजा कुछ ओर हो सकता था. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी माइकल वान का मानना है कि स्मिथ और वार्नर की वापसी से भी ऑस्ट्रेलिया की हालत में कोई बड़ा सुधार नहीं आने वाला है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने स्मिथ और वार्नर की वापसी से ऑस्ट्रेलियन टीम की किस्मत बदलने की बात को खुद के साथ मजाक बताया है. वान का कहना है कि इस समय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कई गंभीर मुश्किलों के जूझ रहा है.
वान ने लिखा, 'अगर आप यह सोचते हैं कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के चयन के लिये उपलब्ध होने के तुरंत बाद आस्ट्रेलिया की समस्याएं समाप्त हो जाएंगी तो फिर आप गलत हैं. भारत के खिलाफ उसकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी, चयन और रणनीति सभी बेकार रही और आस्ट्रेलिया को स्वीकार करना होगा कि उसकी टीम अब बहुत अच्छी नहीं है.'
उन्होंने आगे कहा, 'यह सही है कि अपने दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बाहर होने से कोई भी टीम संघर्ष करेगी लेकिन स्मिथ और वार्नर को गंवाना कमियों को छुपाने का बहाना नहीं है. भारत को पिछली गर्मियों में इंग्लैंड ने 4-1 से हराया था हालांकि मैच काफी करीबी रहे थे लेकिन अगर सिडनी में अंतिम दो दिन बारिश नहीं आती तो भारत ने आस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया होता.'
वान को यह भी लगता है कि वर्तमान हालत में आस्ट्रेलिया विश्व कप 2019 के बाद होने वाली एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड को हरा नहीं पाएगा. उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया टीम को फिर से बेहतर होने के लिए सभी विभागों में सुधार की जरूरत है.