Joe Root: इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जो रूट को मिला खास सम्मान, MBE अवॉर्ड से बढ़ गया मान
Joe Root: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट को इंग्लैंड द्वारा एमबीई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. जो रूट ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 19151 रन बनाए हैं.

Joe Root awarded MBE: 12 जून इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के लिए काफी खास था. दरअसल जो रूट को क्रिकेट जगत में उनके योगदान के लिए मंगलवार को मेम्बर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (MBE) की उपाधि से सम्मानित किया गया. यह अवार्ड उन्हें विंडसर कैसल में आयोजित एक समारोह में राजकुमारी ऐन द्वारा सम्मानित किया गया.
युवा लड़कों-लड़कियों को क्रिकेट अपनाने के लिए मोटिवेट करना चाहते हैं जो रूट
एमबीई अवार्ड मिलने के बाद जो रूट ने कह- "जब आप थोड़े समय के लिए खेलते हैं और आपके पास काफी अनुभव होता है, जैसा कि मेरे पास है, तो ये एक जिम्मेदारी है जिसे आप अच्छी तरह समझते हैं. आप जितना हो सके खेल को वापस देना चाहते हैं और जितना हो सके उतने युवा लड़कों और लड़कियों को क्रिकेट अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं, सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी क्रिकेट ने मुझे जो अनुभव दिए हैं उन्हें साझा करना चाहता हूं."
उभरते क्रिकेटरों के लिए रूट का ये है संदेश
रूट ने कहा- “यह सुनने में थोड़ी नकारात्मक बात लगती है, लेकिन क्रिकेट असफलताओं का खेल है. और मुझे लगता है कि असफलता को स्वीकार करने में सक्षम होना, यह समझना कि यह इस खेल का एक हिस्सा है, यही आपको सीखने और आगे बढ़ने और बेहतर होने का मौका देता है."
👏 Joseph Edward Root, MBE 🎖
— England Cricket (@englandcricket) June 12, 2024
Root was today made a Member of the Order of the British Empire by the Princess Royal at Windsor Castle.@Root66 | #EnglandCricket pic.twitter.com/6dnKCWT79m
जो रूट इंटरनेशनल स्टैट्स
जो रूट, जो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान भी हैं. उन्होंने दिसंबर 2012 में भारत के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वह अब तक 140 टेस्ट, 171 वनडे और 32 टी20 आई मैच खेल चुके हैं, और इन तीनों फॉर्मेटों में मिलाकर 19151 रन बना चुके हैं.
- टेस्ट मैच
जो रूट ने 140 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 140 मैचों में उन्होंने 56.5 की स्ट्राइक रेट से 11736 रन बनाए हैं. इसमें 61 अर्धशतक और 31 शतक शामिल हैं. टेस्ट मैच में जो रूट का हाईएस्ट स्कोर 254 रन है. - वनडे इंटरनेशनल
जो रूट ने 171 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले हैं. इन 171 मैचों में उन्होंने 86.8 की स्ट्राइक रेट से 6522 रन बनाए हैं. इसमें 39 अर्धशतक और 16 शतक शामिल हैं. वनडे इंटरनेशनल में जो रूट का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 133 रन है. - टी20 इंटरनेशनल
जो रूट ने 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन 32 मैचों में उन्होंने 126.3 की स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं. इसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जो रूट का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 90 रन है.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क में भारत ने जहां लगाई जीत की हैट्रिक, तोड़ा जाएगा स्टेडियम, जानें कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

