Mark Wood Elbow Injury: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. जिसके कारण इंग्लैंड को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपकमिंग विंटर टेस्ट मैचों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को एक साल के लिए टीम से बाहर रखा गया है. इसके पीछे की वजह वुड की कोहनी की गंभीर चोट है. इसके कारण मार्क वुड एक साल के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बयान जारी कर जानकारी दी कि वुड को दाहिनी कोहनी की हड्डी में स्ट्रेस इंजरी है, जिसकी मेडिकल स्कैन से पुष्टि हुई है.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया बयान
ईसीबी ने अपने बताया कि मार्क वुड को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कोहनी में दर्द महसूस हुआ था. ईसीबी ने अपने बयान में कहा- "दाहिनी कोहनी की चोट के कारण मार्क वुड को इस साल के बाकी बचे मैचों में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मेडिकल स्कैन से पुष्टि हुई है कि उनकी कोहनी की हड्डी में तनाव की चोट है, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज के दौरान सामने आई थी."
श्रीलंका के खिलाफ वुड के जांघ में लगी थी चोट
मार्क वुड ने आखिरी बार ओल्ड ट्रैफर्ड में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेला था. इसके साथ ही वुड को दाहिनी जांघ में भी चोट लग गई थी, जिसके चलते उनका इलाज चल रहा है. हालांकि ईसीबी ने कहा कि वुड जांघ की चोट से अच्छी तरह उबर रहे हैं और अपनी मेडिकल टीम के साथ मिलकर रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं.
मार्क वुड हो सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक फिट
मार्क वुड की चोट का असर इंग्लैंड के विंटर टेस्ट दौरे पर भी पड़ेगा. ईसीबी ने पुष्टि की है कि वुड अक्टूबर में पाकिस्तान और दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. उनका लक्ष्य 2025 में इंग्लैंड के भारत के व्हाइट-बॉल दौरे और पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट होना है.
यह भी पढ़ें:
इन 5 भारतीय गेंदबाजों ने वनडे में फेंके सबसे महंगे स्पेल, 2 बार इस बॉलर की हुई जबरदस्त धुनाई