Ben Stokes: वर्ल्ड कप में बेन स्टोक्स की वापसी से कितनी मजबूत होगी इंग्लैंड की टीम?
England Cricket Team: पिछले साल बेन स्टोक्स ने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन अब इस ऑलराउंडर ने वनडे फॉर्मेट में वापसी करने का फैसला किया है.
![Ben Stokes: वर्ल्ड कप में बेन स्टोक्स की वापसी से कितनी मजबूत होगी इंग्लैंड की टीम? England Cricket Team Player Ben Stokes Back To ODI Format After Retirement World Cup 2023 Latest Sports News Ben Stokes: वर्ल्ड कप में बेन स्टोक्स की वापसी से कितनी मजबूत होगी इंग्लैंड की टीम?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/16/08cf59e5b880279e6acaf82c1feec5561692178959757428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ben Stokes Comeback In ODI Format: वर्ल्ड कप 2023 से पहले इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे फॉर्मेट में वापसी करने का फैसला किया है. पिछले साल बेन स्टोक्स ने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. बेन स्टोक्स ने कहा था कि वह टेस्ट फॉर्मेट पर फोकस करना चाहते हैं कि इस वजह से वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला किया है. लेकिन अब बेन स्टोक्स ने रिटायरमेंट के बाद वापसी का फैसला किया है.
बेन स्टोक्स ने वनडे रिटायरमेंट का फैसला बदला
ऐसे कयास लग रहे थे कि बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का फैसला बदल सकते हैं. अब इस खिलाड़ी ने अपने फैसले से यू-टर्न ले लिया है. इस तरह बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड टीम का हिस्सा होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप में बतौर स्पेशलिस्ट बैट्समैन खेलेंगे, यानि वह गेंदबाजी नहीं करेंगे. पिछले दिनों इंग्लैंड के कोच ने बयान दिया था कि वह चाहते हैं कि बेन स्टोक्स इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हो, लेकिन आखिरी फैसला बेन स्टोक्स खुद लेंगे.
ऐसा रहा है बेन स्टोक्स का करियर...
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2019 का खिताब इंग्लैंड ने अपने नाम किया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बेन स्टोक्स ने शानदार खेल का नजारा पेश किया था. वर्ल्ड कप 2019 फाइनल में बेन स्टोक्स ने 98 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की पारी खेली थी. वहीं, इस शानदार प्रदर्शन के लिए बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था. बेन स्टोक्स के वनडे करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 105 वनडे मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है. इन 105 मैचों में बेन स्टोक्स ने 38.99 की एवरेज से 2924 रन बनाए. इस दौरान बेन स्टोक्स का स्ट्राइक रेट 95.09 रहा. बेन स्टोक्स के नाम वनडे फॉर्मेट में 3 शतक दर्ज हैं. इसके अलावा बेन स्टोक्स ने वनडे फॉर्मेट में 21 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)