ICC Test Rankings: जो रूट बने नंबर-1 बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुशेन फिसले, जानें लेटेस्ट रैंकिंग्स
Ashes 2023: एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में शतक बनाने वाले इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट नंबर-1 पर काबिज हो गए हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुशेन दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.
ICC Rankings, Joe Root & Marnus Labuschagne: एजबेस्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया. इस तरह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-0 से आगे हो गई हैं. वहीं, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में बड़ा बदलाव हुआ है. दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में शतक बनाने वाले जो रूट नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुशेन दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. मार्नस लबुशेन तकरीबन 6 महीने तक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में टॉप पर काबिज रहे, लेकिन अब जो रूट पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि एजबेस्टन टेस्ट में खराब प्रदर्शन करने वाले मार्नस लबुशेन को रैंकिंग्स में झटका लगा है.
जो रूट टॉप पर काबिज, मार्नस लबुशेन फिसले
एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में जो रूट ने शतक बनाया. यह जो रूट के टेस्ट करियर का 30वां शतक है. वहीं, इस टेस्ट की दूसरी पारी में जो रूट ने 46 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुशेन की बात करें तो एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में बिना कोई रन बनाए चलते बने. जबकि दूसरी पारी में मार्नस लबुशेन 13 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. इससे पहले भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ फाइनल मुकाबले में भी मार्नस लबुशेन कुछ खास नहीं कर पाए थे. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज को रैंकिंग्स में खामियाजा भुगतना पड़ा है.
ऐसा रहा एजबेस्टन टेस्ट का हाल
वहीं, पहले टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी मं मैच जीतने के लिए 281 रनों का लक्ष्य मिला था. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट पर 282 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में शतक बनाने वाले उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में 65 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा को कोई भी बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस 44 रन बनाकर नाबाद लौटे. इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि ओली रॉबिनसन को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा मोईन अली, जो रूट और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
ODI World Cup 2023: भारत में वर्ल्ड कप खेलने पर नहीं थम रहा पाकिस्तान का बवाल, अब रख दी है नई डिमांड