ENG vs SL: मैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड... जो रूट ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
Sachin Tendulkar: जो रूट ने कहा कि इस वक्त मैं सचिन तेंदुलकर के टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को नहीं देख रहा हूं. मैं बस खेलना चाहता हूं और अपनी टीम के लिए योगदान करना चाहता हूं.
Joe Root On Most Runs In Test Record: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जो रूट ने शानदार प्रदर्शन किया. जो रूट ने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक का आंकड़ा पार किया. पहली पारी में जो रूट ने 206 गेंदों पर 143 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरी पारी में 121 गेंदों पर 103 रन बना डाले. वहीं, इंग्लैंड ने बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका को 190 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. बहरहाल, जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक बनाया. अब जो रूट के निशाने पर भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है, लेकिन क्या यह अंग्रेज बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा? इस सवाल का जवाब दिया है खुद जो रूट ने.
'शतक बनाना सुखद अहसास है, लेकिन अगर आपकी...'
जो रूट ने कहा कि इस वक्त मैं सचिन तेंदुलकर के टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को नहीं देख रहा हूं. मैं बस खेलना चाहता हूं और अपनी टीम के लिए योगदान करना चाहता हूं. जो रूट आगे कहते हैं कि शतक बनाना सुखद अहसास है, लेकिन अगर आपकी टीम टेस्ट जीतती है तो इससे बड़ी खुशी कुछ नहीं हो सकती. वहीं, आंकड़ों पर नजर डालें तो साफ है कि सचिन तेंदुलकर के टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब जो रूट ही हैं. इसके बाद विराट कोहली और केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज हैं.
जो रूट बनाम सचिन तेंदुलकर...
आंकड़े बताते हैं कि अब तक 145 टेस्ट मैचों में जो रूट 12377 रन बना चुके हैं. जो रूट ने टेस्ट करियर में 50.90 की एवरेज और 56.99 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. जो रूट ने टेस्ट मैचों में 34 शतक के अलावा 64 बार पचास रनों का आकड़ा पार कर चुके हैं. साथ ही जो रूट के नाम 5 दोहरा शतक दर्ज है. सचिन तेंदुलकर की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 15291 रन बनाए. मास्टर ब्लास्टर ने 53.79 की एवरेज से रन बनाए. इस महान बल्लेबाज के नाम टेस्ट फॉर्मेट में 51 शतक के अलावा 68 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने 6 दोहरा शतक बनाए.
ये भी पढ़ें-
Yuvraj Singh: सहवाग और गंभीर के बाद पिता की मांग, योगराज बोले- युवराज सिंह को मिले भारत रत्न