साउथैम्पटनः इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली ने आदिल राशिद की तारीफ करते हुए कहा है कि वह इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. राशिद ने मंगलवार रात आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में तीन विकेट लिए.
उन्होंने आस्ट्रेलिया के तीन अहम बल्लेबाजों को आउट किया. राशिद ने एक ही ओवर में ग्लैन मैक्सवेल (6) और एरॉन फिंच (39) को पवेलियन भेजा और फिर स्टीव स्मिथ को भी अपना शिकार बनाया.
आखिरी मैच में इयोन मोर्गन के स्थान पर टीम की कप्तानी करने वाले अली ने राशिद की तारीफ करते हुए स्काई स्पोर्टस से कहा, "आप हमेशा सोचता हो कि उनका एक और ओवर होता. मुझे लगता है कि उनको पकड़ पाना और खेलना काफी मुश्किल है.
अली ने कहा, "वह हमारे लिए शानदार गेंदबाज रहे हैं. जब वे इस तरह से गेंदबाजी करते हैं तो मुझे लगता है कि वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. वह शानदार हैं और लंबे समय से वह अच्छा कर रहे हैं. यही कारण है कि वह सीमित ओवरों में विकेट लेने में सबसे आगे हैं."
मोर्गन की उंगली में चोट थी और इसी कारण अली को कप्तानी करनी पड़ी.
इसे भी पढ़ेंः
युवराज सिंह करना चाहते हैं संन्यास से वापसी, BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली को लिखी चिट्ठी
IPL 2020: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली आईपीएल की तैयारियों का जायजा लेने दुबई पहुंचे